मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश हर निवेशक को रहती है. खासतौर से ऐसे दौर में जब शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट देखने को मिली हो. चलिए आज आपको एक ऐसी ही मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर आज 104 रुपये हो गई है. सबसे बड़ी बात कि इस कीमत पर इस शेयर को खरीदने वालों की होड़ लगी है.
कौन सा है ये शेयर
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड है. इस शेयर ने बीते 5 वर्षों में अपने निवेशकों को 2500 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि, बीते एक साल की बात करें तो इस मल्टीबैगर शेयर ने अपने निवेशकों को 120 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
हालांकि, 3 अक्तूबर से इस शेयर में गिरावट देखी गई, जो टूट कर 99.55 रुपये पर आ गया था. हालांकि, आज इस शेयर में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है और बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया. राधिका ज्वेलटेक के ऑल टाइम हाई की बात करें तो ये 157 रुपये है.
राधिका ज्वेलटेक के फंडामेंटल्स कैसे हैं
राधिका ज्वेलटेक के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 1231 करोड़ रुपये है. वहीं इसका स्टॉक पीई 24.2 है. शेयर के आरओसीई की बात करें तो ये 24.6 फीसदी है. वहीं इसका आरओई 20.6 पर्सेंट है. शेयर की बुक वैल्यू 24.5 रुपये है और इसका फैस वैल्यू 2 रुपये है.
कंपनी क्या काम करती है
राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड गुजरात की ज्वैलरी कंपनी है. यह कंपनी सोने और हीरे से बने गहनों का कारोबार करती है. कंपनी की स्थापना 1987 में हुई थी और 22 जुलाई 2016 को यह पब्लिक लिमिटेड हो गई थी.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 800 अंकों के उछाल के साथ 78000 के पार, 5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)