Multibagger Stock Tips: साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger stock 2021) ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर का नाम यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर प्राइस (United Spirits share price) है. बता दें पिछले एक महीने से इस मल्टीबैगर ब्रेवरी स्टॉक (multibagger brewery stock) में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 20 सालों में इस शेयर का प्राइस 8.86 रुपये से बढ़कर 879.60 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में मल्टीबैगर शेयर ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


6 महीने में 43.64 फीसदी चढ़ा ये शेयर
United Spirits के शेयर में पिछले कुछ समय से दबाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 9.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, 6 महीने पहले यह शेयर 43.64 फीसदी चढ़ा है. इस स्टॉक में 6 महीने में 267.25 रुपये प्रति शेयर की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद इसका प्राइस 879.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


5 सालों में 131 फीसदी चढ़ा शेयर 
पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 55.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक एक साल में 312.70 रुपये बढ़ा है. वहीं, पिछले 5 सालों में शेयर ने निवेशकों को 131.66 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में यह शेयर 499.94 रुपये चढ़ा है. 


स्टॉक ने दिया 100 फीसदी का रिटर्न
20 साल पहले यानी 2 नवंबर 2001 को NSE पर इस शेयर का क्लोजिंग प्राइस 8.86 रुपये था जोकि आज यानी 1 दिसंबर 2021 को 879.65 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


6 महीने में 1 लाख बन जाते 1.45 लाख 
United Spirits के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 91000 हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.45 लाख हो जाता. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.56 लाख हो जाता.


20 साल पहले किया होता निवेश तो होते करोड़पति
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और आज तक इसमें निवेश बना रखा है तो उसका 1 लाख आज 2.15 लाख हो गया होगा. जबकि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज लगभग 1 करोड़ हो जाता. हालांकि, बाजार के जानकारों को अभी भी इस शेयर में तेजी की उम्मीद है.


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 
Lpg Gas Price Today: 100 रुपये महंगा हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है नया रेट?


1 December 2021: झटका! माचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलेंडर और टीवी देखना हो गया महंगा, जानें किस-किस के दाम बढ़े?