Multibagger Stock ने दिया बंपर रिटर्न, 50 रुपये का शेयर 570 के पार पहुंचा, सिर्फ 10 महीनों में बना दिया मालामाल!
Multibagger Stock: जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के स्टॉक ने निवेशकं को 960 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock 2022: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 10 महीनों में ही अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे दिया है. इस कंपनी का नाम जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) है. कंपनी का शेयर 50 रुपये के लेवल से बढ़कर 500 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने निवेशकं को 960 फीसदी का रिटर्न दिया है.
आज 579.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा शेयर
आपको बता दें आज यानी मंगलवार को जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 579.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 139.70 रुपये यानी 31.75 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 225.50 रुपये यानी 63.66 फीसदी चढ़ा है.
1 साल में दिया 958 फीसदी रिटर्न
इसके अलावा अगर पिछले 6 महीने की बात की जाए तो कंपनी का स्टॉक 511.25 रुपये यानी 746.90 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 958.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 524.95 रुपये चढ़ा है.
600 रुपये है 52 हफ्ते का हाई
अगर YTD समय की बात की जाए तो इस दौरान कंपनी का शेयर 460.55 रुपये यानी 386.53 फीसदी उछला है. इस स्टॉक के 52 हफ्ते के हाई की बात की जाए तो यह 600.00 रुपये है और 52 हफ्ते का लो 50.78 रुपये है.
10 महीने में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 11 लाख से ज्यादा
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 23 अगस्त 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 50.78 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई में 579.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 960 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 23 अगस्त 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.43 लाख रुपये के करीब होता।
10 महीने में स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 23 अगस्त 2021 को बीएसई पर 50.78 के लेवल पर था. वहीं, 28 जून 2022 को कंपनी का शेयर 579.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
1 लाख बन जाते 11.43 लाख
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 10 महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 11.43 लाख हो जाता. अगर किसी व्यक्ति ने 20 दिसंबर 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.40 लाख रुपये होता
यह भी पढ़ें:
EPFO अकाउंट होल्डर्स को मिलता है 7 लाख का फायदा! स्कीम का लाभ का उठाने के लिए करें यह काम