Multibagger Stock: अडानी ग्रुप के इस शेयर ने अपने निवेशकों को बना दिया मालामाल! 1 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
Multibagger Stock: अडानी पावर के शेयर ने इस साल निवेशकों को मालामाल किया है. कंपनी के शेयर्स 70 रुपये से बढ़कर 432 रुपये पर पहुंच गया था.
Adani Group Multibagger Stock: शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने को बेहद रिस्की माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे शेयर्स भी है जिसमें निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. हम आपको आडानी ग्रुप के ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न मिला है. उसने एक साल के भीतर निवेशकों का 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस शेयर को मल्टीबैगर की कैटेगरी में डाला गया है.
शेयर का नाम है- अडानी पावर (Adani Power). अडानी पावर कंपनी ने इस साल कई बड़े डील किए हैं. इस शेयर ने निवेशकों को लंबे वक्त तक अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन कल यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर में 0.89 फीसदी यानी 2.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में यह शेयर 312.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप रिटर्न वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल है अडानी पावर
शुक्रवार को आडानी पावर का शेयर 315 रुपये पर ओपन हुआ था. इसके बाद यह 317 रुपये पर पहुंचकर बाद में 312.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस गिरावट के बाद भी इस शेयर का नाम दुनिया के सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट में है. ब्लूमबर्ग वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया के टॉप 5 बेस्ट परफॉर्म (Best Performing Shares of World) करने वालों की लिस्ट में शामिल है. पिछले साल 16 दिसंबर को यह शेयर 101.30 रुपये पर था जो अब बढ़कर 312 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. ऐसे में उसने अपने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में एक साल ने इस स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
400 के अंक को भी पार कर चुका है शेयर
अडानी पावर के शेयर (Adani Power Shares) ने इस साल निवेशकों को मालामाल किया है. कंपनी के शेयर्स 70 रुपये से बढ़कर 432 रुपये पर पहुंच गया था. ऐसे में पिछले 2 से 3 सालों में इस शेयर ने मार्केट में तगड़ी दौड़ लगाई है. एक वक्त पर यह शेयर 432 रुपये तक भी पहुंच गया था. ऐसे में गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से बढ़ने के पीछे इन शेयर्स का बहुत बड़ा हाथ है.
यहां देखें दुनिया के टॉप कमाई कराने वाले शेयर्स-
इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न इंडोनेशिया की कंपनी Adaro Minerals ने दिया है. इस स्टॉक ने 1,174 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं टर्किश एयरलाइन का स्टॉक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिसमें निवेशकों को 541 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं केमिकल कंपनी Sasa Polyester Sanayi ने निवेशकों को 304 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं चौथे नंबर पर Turkiye is Bakasi C ने 250 फीसदी और अडानी पावर ने करीब 200 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
ये भी पढ़ें-