भारतीय शेयर बाजार में ऐसे कई मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ पैसा दिया है. कुछ स्टॉक तो ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ ही महीनों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. चलिए, आज आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताते हैं जिसने सिर्फ 6 महीने में एक हजार के निवेश को 6 करोड़ रुपये बना दिया. सबसे बड़ी बात कि यह शेयर अभी भी अपने फेयर वैल्यू से बहुत नीचे ट्रेड हो रहा है.


1 हजार का बना दिया 6 करोड़


हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं वह 21 जून 2024 को 3.53 रुपये का था. लेकिन, आज इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 2 लाख 26 हजार 533 रुपये है. इस मल्टीबैगर शेयर वाली कंपनी का नाम है एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investments Ltd). अगर, आपने 21 जून 2024 को इस कंपनी के 300 शेयर लिए होते, तो उनकी कीमत 1059 रुपये होती. लेकिन, आज उन्हीं 300 शेयरों की कीमत 6 करोड़ 79 लाख 59 हजार 900 रुपये होती.


अपनी बुक वैल्यू से कम कीमत पर हो रहा ट्रेड


एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investments Ltd) का शेयर भले ही भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर हो, लेकिन इसके बाद भी यह अभी अपनी फेयर वैल्यू से नीचे ट्रेड हो रहा है. दरअसल, कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू की बात करें तो ये 6 लाख 85 हजार 220 रुपये है. जबकि, आज यानी बुधवार को बाजार बंद होते-होते एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 2 लाख 26 हजार 533 रुपये थी.


कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह 4,531 करोड़ रुपये है. जबकि, स्टॉक पीई 18.8 है. शेयर का आरओसीई 2.02 फीसदी है और कंपनी का आरओई 1.53 फीसदी है. एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के फेस वैल्यू की बात करें तो यह 10 रुपये है. वहीं, इस शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 3 लाख 32 हजार 400 रुपये है.


शेयर की कीमत इतनी ज्यादा कैसे बढ़ी थी


दरअसल, एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में ये शानदार तेजी BSE और NSE की तरफ से आयोजित इंवेस्टर होल्डिंग कंपनियों में प्राइस डिस्कवरी के लिए एक स्पेशल कॉल ऑक्शन के चलते हुई थी.


ये भी पढ़ें: Multibagger Stock: मिल गया एल्सिड इन्वेस्टमेंट का जुड़वा भाई, एक साल में 10 हजार को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)