Multibagger Stock: हाउसिंग सेक्टर में बूम का असर, 15 वर्षों में रॉकेट बन गया ये मल्टीबैगर स्टॉक, 7.67 से 2018 रुपये हो गया शेयर का भाव
Multibagger Stock Update: एस्ट्रल लिमिटेड का स्टॉक मार्च 2007 से लेकर जून 2010 तक 10 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा था.
Multibagger Stock: पीवीसी पाइप्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी एस्ट्रल ने निवेशकों को जैसा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है वो हैरान करने वाला है. 23 अगस्त 2023 को बाजार बंद होने पर एस्ट्रल का स्टॉक 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 2018.10 रुपये पर क्लोज हुआ है. लेकिन ये जानकार आप हैरान हो जायेंगे कि आज से 15 साल पहले एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर 7.67 रुपये पर कारोबार कर रहा था यानि 10 रुपये से भी नीचे. और इस लेवल से एस्ट्रल के स्टॉक ने निवेशकों को 262 गुना रिटर्न दिया है.
1 लाख रुपये का निवेश हो गया 2.63 करोड़ रुपये!
आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं. अगर आपने 22 अगस्त, 2008 को एस्ट्रल लिमिटेड के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपके पास कुल 13038 शेयर होते जिसका वैल्यू आज बढ़कर 2,63,10,300 रुपये हो गया होता. पहली बार एस्ट्रल का शेयर 20 मार्च 2014 को 100 रुपये के लेवल के पार गया था. जब कोरोना के पहले लहर के दौरान देश में लॉकडाउन लगाया गया तो एस्ट्रल के शेयर 468 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. लेकिन उस लेवल से भी स्टॉक ने 330 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले तीन वर्षों में शेयर ने 190 फीसदी और 5 वर्षों में 300 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2023 में अब तक स्टॉक 37 फीसदी चढ़ चुका है.
नतीजों ने किया निराश पर स्टॉक में तेजी
वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जून की पहली तिमाही के लिए कंपनी ने जो नतीजे घोषित किए वो बाजार की उम्मीद से बेहतर नहीं थे. कंपनी के सेल्स में केवल 5.79 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 1283.10 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 34.76 फीसदी के बढ़त के साथ 119.80 करोड़ रुपया रहा. जबकि जनवरी मार्च तिमाही में सेल्स 1506 करोड़ रुपये और मुनाफा 207 करोड़ रुपये रहा था.
हाउसिंग डिमांड बढ़ने का फायदा
हालांकि इसके बावजूद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस एस्ट्रल के स्टॉक को होल्ड करने का सुझाव दे रहे हैं जिसमें आईसीआईसीआई डायरेक्ट और प्रभुदास लीलाधर शामिल है. दरअसल कोविड महामारी के दौरान रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ऐसे में हाउसिंग सेक्टर के लिए प्लास्टिक पाइप से लेकर इलेक्ट्रिक और टाइल्स बनाने वाली कंपनियों के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा क्योंकि हाउसिंग डिमांड बढ़ने का बड़ा फायदा इन कंपनियों को मिला है. होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद हाउसिंग डिमांड में कोई कमी नहीं है. ऐसे में इन कंपनियों में तेजी जारी रहने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें