Multibagger Stock: इस कंपनी ने 21 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें इस मल्टीबैगर स्टॉक के डिटेल्स
Multibagger Stock: इस साल भारी दबाव दिखा लेकिन अब फिर से इसमें रिकवरी दिख रही है. इस साल 10 जनवरी 2022 को इसके शेयरों ने 585.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था.
![Multibagger Stock: इस कंपनी ने 21 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें इस मल्टीबैगर स्टॉक के डिटेल्स Multibagger Stock BirlaSoft Shares turns 12 thousand rupees to 1 crore know details Multibagger Stock: इस कंपनी ने 21 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें इस मल्टीबैगर स्टॉक के डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/f8a4c5923ca6d0e2abcedfaa75c0f2541671793418447279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं. वैसे तो शेयर मार्केट में पैसे लगाना बहुत रिस्की होता है, लेकिन अगर आप सही शेयर्स में पैसे निवेश करते हैं तो आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा. आज शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 60,000 के नीचे जा फिसला है तो निफ्टी 18000 के नीचे.आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 980 अंकों की गिरावट के साथ 59,845 तो निफ्टी 320 अंकों की गिरावट के साथ 17,806 अंकों पर बंद हुआ है. ऐसे में आज की शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर्स भी हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर शेयर कहते हैं. आज हम आपको जिस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं उस शेयर का नाम है के बिरला ग्रुप (CK Birla Group) की कंपनी बिरलासॉफ्ट (BirlaSoft) के शेयर्स.
आज की बात करें तो 23 दिसंबर, 2022 को बिरलासॉफ्ट के शेयर्स (BirlaSoft Shares) में 13.25 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है और यह आज 283.00 रुपये पर बंद हुआ है. इस शेयर में साल 2021 के दिसंबर से अबतक करीब 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पिछले 10 सालों में शेयर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शेयरों ने निवेशकों को दिया 1 करोड़ तक का रिटर्न
आपको बता दें बिरलासॉफ्ट के इन शेयर्स (BirlaSoft Stock Price) ने निवेशकों को पिछले 21 साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. इन शेयर्स में इस दौरान 810 गुना तक का रिटर्न मिला है. आपको बता दें कि 2 सितंबर, 2001 को इस शेयर का प्राइस केवल 37 पैसे था. आज यह शेयर 283 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में अगर आपने इस शेयर में 12 हजार रुपये जैसे छोटी रकम भी निवेश किया होता तो आपको आज आपको 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.
भारी दबाव के बाद अब रिकवरी कर रहे शेयर
बिरलासॉफ्ट के शेयरों में इस साल भारी दबाव दिखा लेकिन अब फिर से इसमें रिकवरी दिख रही है. इस साल 10 जनवरी 2022 को इसके शेयरों ने 585.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था. इसके बाद यह टूटना शुरू हुआ और 28 अक्टूबर 2022 तक इसके शेयरों की कीमत 56 फीसदी गिरकर 262.30 रुपये रह गई. हालांकि इसके बाद शेयरों की खरीदारी फिर से बढ़ी और अब तक यह 14 फीसदी रिकवर हो चुका है. लेकिन अब भी यह अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से यह 49 फीसदी डिस्काउंट पर है.
जानें कंपनी के शेयर्स का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बिरलासॉफ्ट के शेयर्स साल 2022 में जनवरी 2022 में अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. 10 जनवरी 2022 को इन शेयर्स ने 585.85 रुपये के लेवल को टच किया है. इसके बाद अक्टूबर तक इन शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद अक्टूबर से शेयर्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन आज एक बार फिर शेयर 4.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति के बारे में बात करें तो इस वित्त वर्ष में तिमाही का नेट प्रॉफिट कम हुआ है और रेवेन्यू बढ़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 50.06 करोड़ और रेवेन्यू 612.39 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)