Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई
Multibagger Stock: हम आपको मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं जो आपको कुछ ही सालों में जबरदस्त रिटर्न कमाकर देते हैं. जानें कौनसा है आज का मल्टीबैगर शेयर जो धांसू रिटर्न दे चुका है.
Multibagger Stock: शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसा माध्यम है जहां अगर अच्छा शेयर आपके पास है तो कुछ ही सालों में आपके लाखों रुपये करोड़ों (crores) में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छे रिसर्च बेस्ड शेयरों की जरूरत होती है. हालांकि हम आपको ऐसे मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं जो आपको कुछ ही सालों में जबरदस्त रिटर्न कमाकर देते हैं. आज भी हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आप भी जानकर उठाएं फायदा.
कौनसा है आज का मल्टीबैगर शेयर
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमाकर दिया है. पिछले 10 सालों की बात करें तो इस शेयर में 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
दस साल में कितना बढ़ा शेयर
लंबी अवधि के लिए इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को देखें तो 10 साल पहले इसका शेयर 41 रुपये 3 पैसे पर था जो आजकल 1136 फीसदी की उछाल के साथ 514 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है.
आज क्या है शेयर का दाम
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों के दाम आज हालांकि गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें कल के मुकाबले 1.94 रुपये नीचे रहकर 514.75 रुपये के दाम देखे जा रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं तेजी का नजरिया
बिजनेस टुडे के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इस शेयर को लेकर बुलिश हैं. उनके मुताबिक बेंगलुरू की इस कंपनी के आवासीय सेगमेंट में और तेजी आ सकती है जिससे इस मल्टीबैगर शेयर में 42 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद बन रही है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की किराये की आय वित्त वर्ष 2022-24 में 15 प्रतिशत CAGR दर्ज करके 750 करोड़ रुपये हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस ने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए खरीदें रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 720 रुपये का रखा है. अगर शेयर 720 रुपये प्रति शेयर पर जाता है तो इसमें ये मौजूदा स्तर से पूरी 42 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Gold Silver Update: कल दशहरा से पहले आज सर्राफा बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम, जानें यहां