Multibagger Stock: ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश पर मिल सकता है 135 फीसदी का रिटर्न
Multibagger Stock Update: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसी ही एक मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने की सलाह निवेशकों को दी है जिसमें निवेश पर मौजूदा कीमत से करीब 135 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Multibagger Stock: बीते दो वर्षों में कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जिनमें निवेश करने से निवेशक चूक गए हैं. लेकिन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसी ही एक मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने की सलाह निवेशकों को दी है. स्टॉक का नाम है रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) जो कि हाउसिंग फाइनैंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) अंडरवैल्यूड स्टॉक है और उसने स्टॉक के लिए 563 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है. अभी भी स्टॉक की मौजूदा कीमत से करीब 135 फीसदी ज्यादा है. आपको बता दें पहले भी ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 650 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी थी. रेप्को होम फाइनेंस का शेयर गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज पर 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 233 रुपये बंद हुआ है.
मोतीलाल ओसवाल ने भी रेप्को होम फाइनेंस के शेयर को 370 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो उसके मौजूदा भाव से करीब 58 फीसदी अधिक है. तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक साल की अवधि के लिए रेप्को होम फाइनेंस के शेयर को 328 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो उसके मौजूदा भाव से करीब 40 फीसदी अधिक है.
रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जब आए, तो इसने अबाजार को निराश किया था. इसके बावजूद कुछ ब्रोकरेज खरीदने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि कंपनी के कारोबार में तेजी आ सकती है और आने वाले समय में इसके एसेट क्वालिटी और लोन बुक में तेज ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे, जिसमें मुनाफा 60 फीसदी गिरकर 31.47 करोड़ रुपये पर आ गया था. ब्रोकरेज ने कहा कि इस मोड़ में कंपनी में नए CEO का आना एक अहम घटना है।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक रेपको के नए सीईओ के स्वामीनाथ अप्रैल से कंपनी को जॉइन कर सकते हैं और उसके बाद के कंपनी की ग्रोथ की रणनीति और नए बिजनेस पहल पर करीबी से निगाह होगी क्योंकि ये ही कंपनी को दिशा देने का काम करेंगे. कंपनी में सीएफओ के तौर पर के लक्ष्मी की नियुक्ति को भी सकारात्मक मान कर चल रहे हैं. इन सब वजहों के चलते कई ब्रोकरेज ने इसके शेयरों में अगले एक साल में 30 से 135 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना जताई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)