Stock Market: शेयर मार्केट में कई ऐसे स्टॉक हुए, जिसने निवेशकों को कम समय के दौरान ही खूब रिटर्न दिया है. इन स्टॉक ने हजारों और लाखों रुपये को करोड़ में बदला है. ऐसा ही एक स्टॉक कैपलिन प्वाइंट लैब (Caplin Point Lab) का है, जिसने निवेशकों के सिर्फ 3,500 रुपये को करोड़ रुपये में बदल दिया. हालांकि इसमें कुछ समय से बिकावली की स्थिति जारी है, लेकिन लंबे समय तक निवेशित रहने वाले लोगों को अच्छा रिटर्न मिला है.
कैपलिन प्वाइंट लैब कंपनी (Caplin Point Lab) के इस शेयर ने 20 साल से भी कम समय में साढ़े तीन हजार रुपये करोड़ रुपये में बदला है. हालांकि पिछले कुछ समय से इसमें बिकावली का दबाव है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मालामाल किया है. सोमवार को यह स्टॉक 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 724.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
कभी 25 पैसे के भाव पर थे शेयर
Caplin Point Lab के शेयर ने कुछ साल में बेतहाशा रिटर्न दिया है. 21 फरवरी 2003 को इस कंपनी का शेयर महज 25 पैसे के भाव में मिल रहे थे. अब यह 2900 गुना बढ़कर 724.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में कैलकुलशेन करें तो इसने, 19 साल की अवधि के दौरान 3500 रुपये को 1.02 करोड़ रुपये बदला है.
जनवरी में हाई लेवल थे शेयर
साल 2022 में 6 जनवरी को यह 888.45 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. हालांकि उसके बाद इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 11 मई 2022 तक 30 फीसदी टूटकर 626.30 रुपये के भाव पर गिरा. अब इस शेयर ने कुछ हद तक रिकवरी की है. छह महीने के दौरान इस स्टॉक ने 14.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि वाईटीडी के दौरान इसमें 17.01 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार 16 दिसंबर को 726.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप अभी 54.95 अरब है.