शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम समय में मालामाल कर दिया है. हम अपने मल्टीबैगर स्टॉक की खबरों में आपको ऐसे ही शेयरों के बारे में बताते हैं. आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह एक मल्टीबैगर एसएमई स्टॉक है. कंपनी ने कल एक घोषणा की थी, जिसके बाद से इसके शेयर तूफान हो गए हैं.


क्या है शेयर का नाम


हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम है सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड (Cellecor Gadgets Limited). बुधवार यानी 11 दिसंबर को जब भारतीय शेयर बाजार खुला तो इस शेयरों में खरीदारों की लिस्ट लंबी थी. मार्केट खुलते ही शेयर में 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट लग गया. शेयर की कीमत आज 58.70 रुपये है. आपको बता दें, बीते तीन वर्षों में स्टॉक ने 538 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 71.80 रुपये है और 52 वीक लो 15.04 रुपये है.


कंपनी ने ऐसा क्या घोषणा की


आपको बता दें, सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड ने 10 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने कूलर कैटेगरी में प्रवेश किया है. सेलेकोर अलग-अलग कूलिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए एक शृंखला पेश कर रहा है. इसमें एक 45 लीटर का पर्सनल कूलर है और बाकी के 65 से 100 लीटर की क्षमता वाले डेजर्ट कूलर हैं, जो अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करेंगे. कंपनी ने बताया कि उसने 42000 यूनिट्स का एडवांस ऑर्डर भी हासिल कर लिया है.


कंपनी का फंडामेंटल कैसा है


सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड (Cellecor Gadgets Limited) के फंडामेंटल की बात करें तो इसका मार्केट कैप 1278 करोड़ रुपये है. स्टॉक पीई 53.9 है और आरओसीई 29.2 फीसदी है. शेयर की बुक वैल्यू 4.99 रुपये है और आरओई 31.0 फीसदी है. शेयर के फेस वैल्यू की बात करें तो ये 1 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 


ये भी पढ़ें: RBI Sanjay Malhotra: नोटों पर साइन तो ठीक है, लेकिन RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के सामने हैं ये 4 बड़ी चुनौतियां