Easy Trip Planners Share: जानें क्यों 20% के उछाल के साथ बंद हुआ Easy Trip Planners का मल्टीबैगर स्टॉक?
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Easy Trip Planners का आईपीओ मार्च 2021 में आया था तब से कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.
![Easy Trip Planners Share: जानें क्यों 20% के उछाल के साथ बंद हुआ Easy Trip Planners का मल्टीबैगर स्टॉक? Multibagger Stock Easy Trip Planners Share Price Closes Above 20 Percent Upper Circuit, Know Details here Easy Trip Planners Share: जानें क्यों 20% के उछाल के साथ बंद हुआ Easy Trip Planners का मल्टीबैगर स्टॉक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/101cefd95a43e7a158cbd60060112fc51669028817579267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Easy Trip Planners Share Price: मल्टीबैगर स्टॉक और EasyMyTrip के नाम से ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल चलाने वाली कंपनी Easy Trip Planners के शेयर में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में बंपर उछाल देखने को मिला है. शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट लगने के बाद 57.30 रुपये पर बंद हुआ है. सोमवार से Easy Trip Planners का शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है जिसके चलते शेयर का भाव 57.30 रुपये पर आ गया है.
22 नवंबर है रिकॉर्ड डेट
Easy Trip Planners का शेयर 21 नवंबर, 2022 से एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने बोनस शेयर पाने के लिए योग्य शेयरधाकों के लिए 22 नवंबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर के बदले में 3 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है. बोनस शेयर के साथ ही शेयर को दो भागों में विभाजित भी कर दिया गया है. जिसके चलते 2 रुपये के फेस वैल्यू वाला शेयर एक रुपये के फेस वैल्यू का हो गया है. निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के बाद शेयर पर बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है. यही वजह है कि जो शेयर शुक्रवार को 382 रुपये पर क्लोज हुआ था वो सोमवार को 57.30 रुपये पर बंद हुआ है.
2022 में दूसरी बार मिला बोनस शेयर
मान लिजिए अगर किसी निवेशक के पास Easy Trip Planners के पहले से 100 शेयर हैं तो शेयर के विभाजन और उसपर बोनस शेयर देने के बाद कुल 600 शेयर हो जायेंगे. कंपनी ने कहा था कि 31 मार्च 2022 को हुए मुनाफे के बाद बचे फ्री रिजर्व से बोनस शेयर दिया जा रहा है. फरवरी 2022 में भी कंपनी निवेशकों के एक शेयर के बदले एक शेयर बोनस के तौर पर दे चुकी है.
मल्टीबैगर स्टॉक
मार्च 2021 में Easy Trip Planners का आईपीओ ( Initial Public Offering) आया था. कंपनी का आईपीओ 186-187 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस मिला था और 160 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. शेयर ने निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से अबतक करीब 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें
Milk Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट, जानें जुलाई 2021 के बाद कितनी बार बढ़े दूध के दाम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)