Share Price of Royal Enfield : देश की जानी मानी बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसे सड़क पर दौड़ लगाती हैं, ठीक कुछ वैसे से इस कंपनी के शेयरों ने मार्केट में रफ़्तार पकड़ी हैं. आपको बता दे कि Royal एनफील्ड के ट्रेडमार्क का लाइसेंस रखने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने अपने निवेशकों की झोली में छप्परफाड़ कर रिटर्न दिया है.


देखें शेयर ने कैसे पकड़ी रफ़्तार
पिछले कुछ साल में आयशर मोटर्स के शेयर 2 रुपये से बढ़कर सीधे 3000 रुपये के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 150000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3512.75 रुपये रहा है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2110 रुपये है.


बाइक का शेयर बना रॉकेट 
आपको बता दे कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आयशर मोटर्स के 24 अक्टूबर 2001 को शेयर 2.10 रुपये के दाम पर थे. कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2022 को बीएसई में 3421.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 150000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 24 अक्टूबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखता तो आज उसके पास 16.29 करोड़ रुपये हो जाता. 


211 रुपये से पंहुचा 3400 के पार 
पिछले 10 साल में आयशर मोटर्स के शेयरों ने शानदार स्पीड पकड़ी हैं. कंपनी के शेयर 31 अगस्त 2012 को 211.16 रुपये के स्तर पर थे. जबकि 2 सितंबर 2022 को बीएसई में 3421.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 16.20 लाख रुपये के शेयर हो जाते. पिछले 28 महीने में आयशर मोटर्स के शेयर 1266.70 रुपये से बढ़कर 3421.75 रुपये पर पंहुचा हैं. 


ये भी पढ़ें-


Tax Saver: सीनियर सिटीजन को टैक्स सेवर FD पर मिलेगा 8 फीसदी रिटर्न, देखें क्या है नियम


Snapdeal BoB Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड से Snapdeal पर करें शॉपिंग ! कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स के मिलेंगे फायदे