फिनोटेक्स केमिकल स्टाॅक (Fineotex Chemical Ltd Share) उन मल्टीबैगर स्टाॅक (Multibagger Stock) में से एक है, जिसने निवेशकों को कुछ ही साल में मालामाल किया है. कभी 15 रुपये पर कारोबार करने वाला यह स्टाॅक आज के समय में 320 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है. तीन साल की अवधि के दौरान इस स्टाॅक ने निवेशकों को 1081 फीसदी का रिटर्न दिया है. फाइनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical Ltd) के स्टाॅक में दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया ने भी पैसा लगाया हुआ है.


दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो वाले स्टाॅक ने एक महीने में दौरान निवेशकों को -15 फीसदी का निगेटिव प्राॅफिट दिया है. वहीं, 6 महीने के दौरान यह स्टाॅक 182 रुपये से 320 लेवल पर पहुंचा है. निवेशकों को इस दौरान 76.06 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं, एक साल पहले फिनोटेक्स केमिकल की कीमत 110 रुपये थी और एक साल में इस स्टाॅक ने 189.05 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है. 


2020 में इस स्टाॅक की कीमत 15 रुपये थी 
इस मल्टीबैगर स्टाॅक की कीमत मार्च 2020 में सिर्फ 15 रुपये थी, लेकिन कोविड महामारी के दौरान करीब तीन साल में इस स्टाॅक ने तेज रैली दिखाई और 15 रुपये से यह शेयर 320 रुपये प्रति शेयर प्राइज के स्तर पर पहुंच चुका है. 


निवेशकों को मिले 21 लाख रुपये! 
इस शेयर हिस्ट्री के हिसाब से आंकलन करें, तो अगर किसी निवेशक ने मार्च 2020 में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज के समय में 2000 फीसदी रिटर्न की वजह से उसे 21 लाख रुपये मिलते. छह महीने पहले इस स्टाॅक में 1 लाख रुपये निवेश करने पर उसे आज के टाइम पर 1.75 रुपये मिल जाते. इसी प्रकार, YTD में निवेश करने वाले निवेशकों को 1 लाख के बदले 2 लाख 30 हजार रुपये मिल जाते, जबकि 1 साल में निवेशकों को 1 लाख की जगह 2 लाख 90 हजार रुपये मिलते. 


आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 
 Fineotex Chemical Ltd के Q2FY23 आंकड़ों के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 29,24,072 शेयर हैं. इसका मतलब है कि दिग्गज निवेशक के पास कंपनी की 2.64 परसेंट हिस्सेदारी है. 


यह भी पढ़ें
Multibagger Stock: इस पब्लिक सेक्टर कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 महीने में दिया तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स