Multibagger Stock: फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) नाम की कंपनी का शेयर देश में ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसने निवेशकों को लाखों कमवाए हैं. यह स्टॉक 0.35 पैसे प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 198.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. करीब 3 साल के समय में यह लगभग 567 गुना तक बढ़ गया है.


शेयर के भाव के इतिहास (Price History) पर नजर डालें तो पता चलता है कि फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शेयर की कीमतें (Flomic Global Logistics share price) सिर्फ पिछले छह महीने में ही ₹10.37 से बढ़कर ₹198.45 के स्तर पर पहुंच गई हैं.


ये भी पढ़ें


Bank Strike: बैंकों ने अपने कर्मचारियों और यूनियनों से की अपील, नहीं जाएं दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल पर


Anand Rathi Wealth Shares Listing: आनंद राठी वैल्थ के शेयर्स करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला उम्मीद से कम फायदा


यही नहीं पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) शेयर भारत में ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं. यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स की सूची में शामिल हैं.


1 लाख के 5.67 करोड़


कैल्कुलेशन की जाए तो पता चलता है कि अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 5.67 करोड़ रुपयों में तब्दील हो चुका होता. इस स्टॉक ने 28 अक्टूबर 2021 को ₹216 के 52 हफ्ते के उच्च स्तर बनाया. वहीं 8 दिसंबर 2020 को यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर (1.53 रुपये) पर था. सितंबर तिमाही में, कंपनी के शुद्ध लाभ में 17.65% की गिरावट दर्ज की गई थी.


क्या करती है फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स


फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में काम करती है. कंपनी दुनियाभर में अपने ग्राहकों को वेयरहाउसिंग, वितरण, माल अग्रेषण (freight forwarding), सीमा शुल्क ब्रोकिंग (customs broking), कार्गो (cargo), कॉन्सॉलिडेशन (consolidation), मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन और कंट्री ट्रेड जैसी सेवाएं देती है.


डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.