Multibagger stock 2022: शेयर बाजार में पिछले साल कई कंपनियों ने अपने आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निकाले थे, लेकिन इनमें से एक कंपनी के आईपीओ ने लिस्टिंग के बाद से अब तक यानी सिर्फ एक साल में मोटा रिटर्न गिया है. कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 102 रुपये से बढ़कर 7200 तक पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशको को 6900 फीसदी का रिटर्न दिया है.
7200 रुपये पहुंचा शेयर का भाव
इस स्टॉक का नाम EKI Energy है. EKI Energy के शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 7 अप्रैल 2021 पर कंपनी की शेयर्स की 140 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को करीब 37 फीसदी का रिटर्न मिला था. वहीं, आज इस कंपनी के शेयर की कीमत 7200 रुपये प्रति शेयर हो गई है.
लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में तेजी जारी
7 अप्रैल को हुई लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली है. बाजार में एंट्री के समय भी स्टॉक्स की प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी. उसके बाद से शेयर में लगातार तेजी जारी है.
कैसा रहा सालभर?
अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक में 6.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी का शेयर 468.70 रुपये फिसला है. वहीं, पिछले 6 महीनों की बात करें तो शेयर में 32.07 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इस समय सीमा में कंपनी का शेयर 1,748.55 रुपये चढ़ा है. वहीं, एक साल में कंपनी का स्टॉक 1,174.67 फीसदी यानी 6,635.15 रुपये चढ़ा है. वहीं, YTD समय में यह स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा फिसला है.
1 लाख बन जाते 70 लाख
अगर इस स्टॉक में किसी निवेशक ने एक महीने पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया होता तो उनके 1 लाख आज 94000 होते. वहीं, अगर किसी ने 6 महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका पैसा आज 1.32 लाख होता. इसी तरह अगर लिस्टिंग के समय इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका पैसा आज 70 लाख हो गया होता.
Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार राहत जारी, जल्दी से चेक करें शनिवार के रेट्स