Multibagger Stock: 28 हजार परसेंट रिटर्न वाला मालामाल स्टॉक, 4 रुपये का शेयर बना 1432 का, अब मिलेंगे बोनस शेयर
Multibagger Stock: मल्टीबैगर सीरीज की लिस्ट में ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो 28 हजार परसेंट से पहले का रिटर्न दे चुका है और आज भी जबरदस्त तेजी पर है.
Multibagger Stock: भारत में शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स वो शेयर हैं जो निवेशकों को काफी आकर्षित करते हैं. एबीपी लाइव आपको लगातार मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी देता रहता है और इसी कड़ी में आज एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो अपनी शुरुआत से अब तक 28,000 परसेंट का धमाकेदार रिटर्न दे चुका है.
सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड Ceenik Exports (india) Ltd का मल्टीबैगर शेयर
आज जानिए सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर के बारे में जो अपने ऑलटाइम हाई लेवल से 28,427.47 परसेंट का रिटर्न दिला चुका है. इसके शेयरों में शुरुआत से आज तक 1293.45 रुपये की बढ़त देखी जा रही है. आज शेयर का स्तर 1298 रुपये पर है. इसका 52 हफ्तों यानी एक साल का उच्चतम स्तर 1432.45 रुपये का है और इसी साल का सबसे निचला स्तर 105.92 रुपये प्रति शेयर पर था. इस लिहाज से देखें तो इसी साल इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
एक साल का सबसे ऊंचा और निचला स्तर और रिटर्न
ठीक एक साल पहले यानी 27 दिसंबर 2023 को सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 105.92 रुपये प्रति शेयर का लेवल देखा गया था. आज सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 1298.95 रुपये का डे हाई बनाया है और इस आधार पर हिसाब लगाएं तो शेयर ने 1126.35 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दिया है. 5 सालों के आधार पर देखें तो सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 20,000 परसेंट का धांसू रिटर्न अपने शेयरों में दिया है.
बोनस शेयर देगी सीनिक एक्सपोर्ट्स
सीनिक एक्सपोर्ट्स 1.5 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 के लिए तय की गई है. 1.5 के रेश्यो में शेयर देने का अर्थ है कि हर 5 फुली पेड-अप शेयरों के बदले में शेयरधारकों को 1 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा.
सीनिक एक्सपोर्ट्स का मार्केट कैप
सीनिक एक्सपोर्ट्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 432.15 करोड़ रुपये पर आ गया है और ये अपनी बुक वैल्यू से 5.54 गुना पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का 94 साल की उम्र में निधन