(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock: इस स्टॉक ने दिया 1175 फीसदी रिटर्न, आपने भी किया होता निवेश तो आज बन जाते लखपति!
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को लखपति बना दिया है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है-
Multibagger Stock 2022: देशभर में फैली महामारी के बाद कई शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. रामा स्टील भी इन्हीं में से एक है. इस कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को 1135 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 60 रुपये के लेवल से बढ़कर 378 के स्तर पर पहुंच गया है. जानें आगे इस कंपनी के शेयर में कैसी चाल रह सकती है-
एक महीने में कितना बढ़ा शेयर?
ये मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में 343 के लेवल से बढ़कर 378 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 228 के लेवल से बढ़कर 378 के लेवल पर पहुचं गया है. इस समय में स्टॉक में 65 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. इसके अलावा वाईटीडी समय में शेयर की कीमत 356 के लेवल से बढ़कर 378 के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान स्टॉक में 6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
1175 फीसदी बढ़ा कंपनी का शेयर
इसी तरह, पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 94 से बढ़कर 378 के लेवल तक पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में 300 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसी तरह रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर एनएसई पर लगभग 30.60 के लेवल (12 जून 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 378 के लेवल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान स्टॉक में 1175 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
1 साल में एक लाख हो जाते 4 लाख
रामा स्टील ट्यूब्स शेयर में अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया था, तो इसका 1 लाख 1.10 लाख हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज बढ़कर 1.65 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 4 लाख हो जाता.
1 लाख बन जाते 12.50 लाख
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 12.35 लाख हो जाता.