Multibagger Stock: TCS है जिस कंपनी की क्लाइंट, उस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया निवेशकों को 800 फीसदी का रिटर्न, जानें डिटेल्स
Multibagger Share Update: जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) केवल मुंबई स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड है लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी कर रही है.
Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते साल जुलाई 2021 में शेयर 23 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 203 रुपये प्रति शेयर शेयर पर ट्रेड कर रहा है. यानि केवल एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) ने निवेशकों को 800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 साल में 1 लाख रुपये का निवेश हुआ 8.83 लाख
अगर किसी निवेशक ने जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) में एक लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसका निवेश बढ़कर 8.83 लाख रुपये हो जाता. और अगर बीते साल अप्रैल 2021 में जब जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) 15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था उस समय अगर किसी निवेशक ने निवेश किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 13.54 लाख करोड़ रुपये हो जाता.
टीसीएस भी है क्लाइंट
जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) महाराष्ट्र बेस्ड कंपनी है जो बॉक्स, मास्टर कार्टन, मोनो कार्टन, हनीकॉम्ब पार्टिशन बॉक्स, स्टोरेज बिन मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी क्रॉफ्ट पेपरस डुपलेक्स पेपर, लो डेनसिटी प्लास्टिक रोल्स की मैन्युफैकचरिंग भी करती है. कंपनी गार्मेंट्स एक्सपोर्ट्स स्टील यूटेनसिल्स, प्लेइंग कार्ड्स, खिलौने, फार्मा, एफएमसीजी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है. क्लाइंट लिस्ट में टीसीएस, नापतौल, स्पेक्ट्रा इंटरनेशनल समेत कई कंपनियां शामिल है.
एनएसई पर लिस्टिंग की तैयारी
फिलहाल जीकेपी प्रिंटिंग (GKP Printing) केवल मुंबई स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड है लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. डायरेक्ट लिस्टिंग रूट के जरिए कंपनी ने एनएसई पर लिस्टिंग के लिए आवेदन किया हुआ है.
ये भी पढ़ें
AC Price Hike: अगर खरीदना चाहते हैं कम बिजली खपत करने वाली AC, तो चुकाने होंगे ज्यादा पैसे