Multibagger Stock: इस शेयर ने 1 साल में दिया 1183% का रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल; क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक?
Multibagger Stocks In India: बीते एक वर्ष में शेयर बाजार में लिस्टेड 440 ऐसी कंपनियां हैं जिसके शेयर ने एक साल में 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock: बीता एक वर्ष भारतीय शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बेहद उठापटक भरा रहा है. महंगाई और उसके असर के कारण महंगा कर्ज, रूस यूक्रेन युद्ध के चलते बाजार में गिरावट आई थी तो घरेलू निवेशकों के दम पर बाजार ने उतनी ही तेजी के साथ रिकवरी भी दिखाई. लेकिन इस अवधि में बाजार में ऐसे कई शेयर्स थे जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक मल्टीबैगर इंजीनियरिंग कंपनी जीटीवी इंजीनियरिंग के स्टॉक (GTV Engineering Share Price) की जिसने 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
मल्टीबैगर स्टॉक जीटीवी इंजीनियरिंग का शेयर एक साल पहले 23.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो 4 नवंबर 2022 को 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 320 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. यानि बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 1183 फीसदी का रिटर्न दिया है. जीटीवी इंजीनियरिंग का शेयर 334 रुपये के ऊपरी लेवल को भी छू चुका है. जीटीवी इंजीनियरिंग का शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 99 करोड़ रुपये है. जबकि शेयर का बुक वैल्यू 86.01 रुपये है.
जीटीवी इंजीनियरिंग का शेयर एक साल में 1183 फीसदी रिटर्न दे चुका है तो दो सालों में शेयर ने 953 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन वर्षों में तो शेयर ने 3307 फीसदी यानि 33 गुना रिटर्न दे चुका है. 5 वर्षों में शेयर ने 958 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर ने 115 फीसदी और एक महीने में 30 फीसदी का रिटर्न मिला है.
कंपनी के वित्तीय नतीजों पर गौर करें तो कंपनी का रेवेन्यू 2021-22 वित्त वर्ष में 77 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का सेल्स 26.34 करोड़ रुपये रहा था जो इसके वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 105.76 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.11 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 0.15 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें