Multibagger Stocks: 1.69 रुपये वाले मल्टीबैगर शेयर ने दिया 7000 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख बन गए 71 लाख!
Multibagger Stocks: 2022 में अब तक कई पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों के पैसों को कुछ ही सालों में 7000 गुना कर दिया है.
Multibagger Stocks: साल 2021 और 2022 में अब तक कई पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों के पैसों को कुछ ही सालों में 7000 गुना कर दिया है. यानी अगर आपने 1 लाख का किसी स्टॉक में निवेश किया होता तो आपके 1 लाख आज करीब 71 लाख बन गए होते. इस पेनी स्टॉक का नाम सिंधु ट्रेड लिंक (Sindhu Trade Links share price) है. आइए आपको इस स्टॉक की डिटेल के बारे में बताते हैं-
एक महीने में स्टॉक में आई 12 फीसदी की गिरावट
पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहा है. इस स्टॉक में एक महीने में करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान यह शेयर 136 रुपये के लेवल से फिसलकर 119 रुपये के लेवल पर आ गया है. वहीं, साल-दर-साल की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉल साल 2022 में 73 रुपये के लेवल से बढ़कर 119 के स्तर तक बढ़ा है. इस दौरान में स्टॉक में करीब 65 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
5 साल में दिया 1985 फीसदी का रिटर्न
पिछले 6 महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 37.40 रुपये से बढ़कर 119.25 रुपये के लेवल तक पहुंच गई है. इस छोटी अवधि में स्टॉक ने 220 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.72 के लेवल से बढ़कर 119.25 रुपये के लेवल तक चढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक ने करीब 1985 फीसदी का रिटर्न दिया है.
7000 फीसदी का दिया रिटर्न
17 फरवरी 2017 को बीएसई पर इस पेनी स्टॉक की बंद कीमत 1.69 रुपये प्रति शेयर थी और पिछले 5 सालों में इस स्टॉक की वैल्यु बढ़कर 119.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इन 5 सालों में इस स्टॉक ने 7000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 साल में एक लाख बन जाते 20 लाख
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर्स में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख 88,000 हो गया होता. वहीं, YTD समय में यह पैसा 1.65 लाख हो गया होत. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपया लगाया होता तो उसका ये पैसा आज 3.20 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 20.85 लाख हो जाता.
1 लाख बन गए 71 लाख
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक को 1.69 के स्तर पर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान इस स्टॉक में बने रहे, तो उनका एक लाख आज 71 लाख हो गया हो गया होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: सेंसेक्स 703 अंक फिसला, निफ्टी 17000 के नीचे क्लोज, HDFC के शेयर्स 6 फीसदी टूटे