HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, इस खबर के चलते शेयर में आया 7 फीसदी का उछाल
HAL Share: कोरोना महामारी के पहले लहर के दौरान शेयर 500 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था जो अब 3700 के पार जा पहुंचा है.
![HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, इस खबर के चलते शेयर में आया 7 फीसदी का उछाल Multibagger Stock Hindustan Aeronautics Jump 7 Percent To Lifetime High As HAL Board To Consider Stock-Split On 27 June 2023 HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, इस खबर के चलते शेयर में आया 7 फीसदी का उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/64d59ab8cdc0d62dbf007ec8f5d15ede1686320750172267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hindustan Aeronautics Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज मल्टीबैगर एरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. आज के कारोबारी सत्र में एचएएल का शेयर 7 फीसदी के उछाल के साथ 3785 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा जो ऐतिहासिक स्तर है. कारोबार खत्म होने पर स्टॉक 205.50 रुपये या 5.83 फीसदी की तेजी के साथ 3732.90 रुपये पर क्लोज हुआ है.
क्यों आई HAL के शेयर में तेजी
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है मंगलवार 27 जून 2023 को कंपनी के बोर्ड की अहम बैठक होगी. इस बैठक में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्टॉक के सब-डिविजन यानि स्प्लिट पर विचार किया जाएगा. इसकी खबर के चलते स्टॉक में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है.
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होगा कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरधारकों के पास शेयर के सब-डिविजन के बाद ज्यादा शेयर्स होंगे. साथ ही एलएएल का शेयर ऊंचे दाम पर ट्रेड कर रहा जिससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर को अफोर्डेबल बनाने के मकसद से स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया जा रहा है. हालांकि इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाईजेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बाजार में ट्रेडिंग के लिए ज्यादा शेयर्स उपलब्ध होंगे.
HAL है मल्टीबैगर स्टॉक
आपको बता दें पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. 2 जून 2023 के बाद से शेयर में 23 फीसदी का उछाल आ चुका है. 3 महीने में शेयर ने 30 फीसदी, 1 साल में 100 फीसदी, 2 साल में 256 फीसदी, 3 साल में 470 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. शेयर में इस तेजी के बावजूद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के आर्डर बुक को देखते हुए बुलिश हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने कहा है कि एचएएल का आर्डर बुक और बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि HAL और General Electric तेजस लड़ाकू विमान के लिए F414-INS6 इंजन के प्रोडक्शन और टेस्टिंग के लिए करार करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)