HLE Glascoat Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे निवेश करने को बेहद रिस्की माना जाता है, लेकिन अगर आप सही शेयर में निवेश करते हैं तो आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को 10 साल में कई गुना तक का रिटर्न मिला है. इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम है एचएलई ग्लासकोट (HLEGlascoat). इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आइए हम आपको इस शेयर के डिटेल्स और हिस्ट्री के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
निवेशकों को दिया 100 गुना से ज्यादा का रिटर्न
आपको बता दें एचएलई ग्लासकोट (HLEGlascoat) कंपनी का नाम पहले Swiss Glascoat था. इस कंपनी ने निवेशकों को 10 साल की अवधि में 100 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 10 साल पहले इस शेयर का प्राइस केवल 6 रुपये था. 21 दिसंबर, 2022 को इस शेयर का प्राइस बढ़कर 649 रुपये तक पहुंच गया है. आज की बात करें तो इस शेयर के प्राइस में करीब 8.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कमी देखी गई है, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह रिटर्न लगभग 10,000 फीसदी तक का रहा है.
10 सालों में शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न
आपको बता दें कि आज से 10 साल पहले यह शेयर केवल 6 रुपये था. वहीं यह शेयर सितंबर 2006 में इस शेयर का भाव केवल 1.82 रुपये था जो बाद में बढ़कर 6 रुपये तक पहुंचा. मगर पिछले दस सालों में इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 रुपये से बढ़कर यह शेयर फिलहाल 651 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में आज से 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसे अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिला होगा.
बीते 2 साल में एचएलई ग्लासकोट के शेयरों में आए कई उतार-चढ़ाव
आपको बता दें कि पिछले 2 साल में इस शेयर के प्राइस में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 26 फरवरी, 2022 को शेयर का प्राइस 398.60 रुपये था जो सितंबर, 2022 में बढ़कर 961 रुपये तक पहुंच गया है. 21 दिसंबर, 2021 को इस शेयर के प्राइस 1,139 रुपये तक पहुंच गया था. 14 अक्टूबर, 2021 को यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 1,462 रुपये तक पहुंच गया था. इसके बाद से शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.आज यह शेयर 649 रुपये पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-