Multibagger Stock Tips: जानिए किस स्टॉक में निवेश पर 1 लाख रुपये बन गया 1.7 करोड़, 22 साल में मिला 16750% का रिटर्न
Multibagger Stock: HDFC Bank के शेयर में जिन निवेशकों ने 22 साल पहले एक लाख रुपये निवेश किया होगा, उनका निवेश बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये का हो चुका है. इस शेयर में और भी तेजी की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
Share Market: HDFC Bank का शेयर 1700 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा. हाल के दिनों में निजी क्षेत्र के इस दिग्गज बैंक के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार के कई जानकार छोटी अवधि में शेयर में और भी तेजी की उम्मीद जता रहे हैं. 1600 रुपये के उपर शेयर में ब्रेकआउट देखा गया गया है.
साल 1995 में एचडीएफसी बैंक का आईपीओ (Initial Public Offering) आया था. इसके बाद भी लंबे समय तय ये शेयर दहाई के आकड़ों में ट्रेड कर रहा था. लेकिन जिन निवेशकों ने उस दौरान HDFC Bank के शेयर में खरीदारी की और आज भी अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में रखा हुआ है उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) मिल रहा है.
इतनी हुई निवेश की हुई रकम
जिन निवेशकों (Investors) ने 22 साल पहले HDFC Bank के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था, आज की तारीख में उनका निवेश बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है यानी 22 सालों में 16950 फीसदी का रिटर्न एचडीएफसी बैंक के शेयर पर निवेशकों को मिल चुका है. जिन निवेशकों ने 5 साल पहले भी एचडीएफसी बैंक का शेयर खदीरा होगा उनका निवेश दोगुना होकर 2.65 लाख रुपये का हो चुका है.
लेकिन बाजार के जानकार अभी भी HDFC Bank के शेयर पर काफी Bullish हैं. जानकारों का कहना है कि बाजार जब रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा, यहां से बाजार में बड़ी गिरावट अगर आई तो निवेशकों को एचडीएफसी बैंक के शेयर में निवेश करना चाहिये, जिसमें बहुत बड़ी गिरावट की गुंजाइश बेहद कम होगी.
वैसे भी निजी क्षेत्र में HDFC Bank, ICICI Bank और सार्वजनिक क्षेत्र में एसबीआई (State Bank Of India) का शेयर विदेशी निवेशकों की पहली पसंद है. जो बीते कई समय से लगातार इन शेयरों में खरीदारी करते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Shopping Tips: फेस्टिव सीजन में ऑफर्स की भरमार के बीच फिजूलखर्ची से बचें, ये टिप्स आपके आएंगे काम
Public Provident Fund: क्या आपके हैं एक से अधिक PPF अकाउंट, तो इस तरीके से करें खातों को मर्ज