Multibagger Stock: इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश करने पर 10 साल में मिले 1.61 करोड़ रुपये
Multibagger Stock: साल 2021 में तमाम स्टॉक ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. इन स्टॉक में जिन्होंने भी निवेश किया था, उनकी किस्मत इन स्टॉक ने बदलकर रख दी है.
![Multibagger Stock: इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश करने पर 10 साल में मिले 1.61 करोड़ रुपये Multibagger Stock Investors got return of 1.61 crore after 10 years by investing 1 lakh rupees in this stock Multibagger Stock: इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश करने पर 10 साल में मिले 1.61 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/11eaf7216addb77441b3972a656b5a78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: हैदराबाद की इलेक्ट्रिक सेवा कंपनी अवंती फूड्स के शेयरों की कीमत में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से गिरावट देखने को मिली है, जो बाजार के मिजाज के अनुरूप है, लेकिन यह स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिन्होंने अपने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 10 सालों में जिन लोगों ने इस कंपनी के शेयर्स खरीदे थे, उन्हें कई गुना ज्यादा रिटर्न मिला है. यह मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 26 अगस्त 2011 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में करीब 3.40 रुपये प्रति स्टॉक थी, जो आज बढ़कर 548 रुपये प्रति स्टॉक हो गया है. पिछले 10 सालों में इस कंपनी के शेयर में 161 गुना से अधिक वृद्धि हुई है.
अवंती फूड्स के शेयर्स का पिछला रिकॉर्ड
पिछले कारोबारी सत्र में अवंती फूड्स के शेयर की कीमत करीब 3.50 फीसदी घटी, जबकि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह 7 फीसदी के करीब गिर गई. दरअसल मल्टीबैगर स्टॉक में पिछले एक महीने से मुनाफावसूली देखी जा रही है क्योंकि इस दौरान इसमें करीब 11.61 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 में अवंती फूड्स के शेयर की कीमत तेजी से बढ़ी है.
31 मार्च 2021 को इसके शेयर की कीमत 414.45 रुपये थी, जो अब 548 रुपये प्रति शेयर हो गई है. वित्त वर्ष 2022 में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने इस अवधि में करीब 206 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 10 साल पहले इसके एक स्टॉक की कीमत 3.40 रुपये थी, जो अब बढ़कर 548 हो गई है. एक दशक में इसके स्टॉक की कीमत में 16,000 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है.
निवेश पर प्रभाव
अगर किसी निवेशक ने वित्त वर्ष 2022 में इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके 1.32 लाख रुपये हो जाते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज उसके 3.06 लाख रुपये हो जाते. हालांकि अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और तो उसे 1.61 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेता.
यह भी पढ़ेंः PF का पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए इसका प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)