Multibagger Share: इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख के बने 1.12 करोड़ रुपये
Share Market में आपके पेशेंस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. एक नहीं बल्कि ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में तो नहीं लेकिन लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
IOCL Multibagger Share : अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे है. तो आप जान लें, कि इस सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. शेयर बाजार ने कई लोगों को करोड़पति बनाया है. आपको किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए. इस खबर में हम आपको सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयर के बारे बताने जा रहे है, इसके शेयर ने कैसे ग्रोथ और बोनस के जरिये निवेशकों को करोड़ों में कमा कर दिए.
लॉन्ग टर्म में मिला रिटर्न
शेयर बाजार में आपके पेशेंस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. एक नहीं ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में तो नहीं लेकिन लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
4 बार बोनस शेयर क्रेडिट इश्यू
पिछले 20 साल में आईओसीएल की तरफ से पोजीशनल निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर क्रेडिट इश्यू किया गया. इसके चलते इसमें निवेशकों की 1 लाख की पूंजी 100 गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1 करोड़ के पार पहुंच गई है.
2 शेयर पर 1 शेयर का बोनस
कंपनी ने साल 2009, 2016, 2018 और 2022 में निवशकों को बोनस शेयर दिया था. पहली बार अक्टूबर 2009 में 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया. इसके बाद 2016 में भी फिर से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया. 2018 में कंपनी ने 1 पर एक शेयर बोनस दिया. वही जून 2022 में कंपनी ने निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया है.
ऐसे समझें, कैसे बने करोड़पति
- अगर आप ने 21 साल पहले आईओसीएल में 1 लाख रुपये निवेश कर दिया होता तो उसे उस समय 7 रुपये के हिसाब से 14,285 शेयर मिलते.
- इसके बाद साल 2009 में बोनस शेयर इश्यू होने के बाद शेयर की संख्या बढ़कर दोगनुी यानी 28,570 हो जाती.
- इसी तरह साल 2016 में भी बोनस शेयर का ऐलान हुआ और शेयर की संख्या बढ़ाकर 57,140 हो गई.
- फिर साल 2018 में बोनस शेयर मिलने से शेयर की संख्या 1 लाख के पार 1,14,280 हो गई.
- इस 2022 में दो पर एक बोनस शेयर मिला तो यह सख्ंया 1,71,420 हो गई है. 28 सितंबर को यह शेयर 65.85 पर बंद हुआ है.
- इस हिसाब से आज की तारीख में 1,71,420 शेयर की वैल्यू 11,288,007 रुपये (1.12 करोड़) हुई है. यानी 2002 में शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करने वाले का पैसा आज बढ़कर 1.12 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)