Multibagger Stock: ऐसा शेयर जो बना चुका है 1 लाख को 1 करोड़, दिलाया 10 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न
Multibagger Stock: 13 साल पहले 7 रुपये वाला शेयर अब 790 रुपये के पास है और इसने इस दौरान निवेशकों को 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिला दिया है. आप भी जानें बंपर कमाई कराने वाले इस स्टॉक को.
![Multibagger Stock: ऐसा शेयर जो बना चुका है 1 लाख को 1 करोड़, दिलाया 10 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न Multibagger Stock is a Aarti Industries which have made 1 lakh rupees into 1 crore rupees Multibagger Stock: ऐसा शेयर जो बना चुका है 1 लाख को 1 करोड़, दिलाया 10 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/e1fa864111c3bb0d76c30c56d98a2c08166125299401094_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को ऐसा शानदार रिटर्न दिया है जिसने इसे मल्टीबैगर शेयर का तमगा दिला दिया है. 13 साल पहले जो शेयर 7 रुपये से भी कम का था आज वो 790 रुपये के आसपास बना हुआ है. आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस दौरान निवेशकों को 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिलाया. स्पेशियलिटी कैमिकल बनाने वाली कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 13 सालों में 7 रुपये से भी नीचे होकर अब 790 रुपये के आसपास आ गया है.
आज कैसी रही शेयर की चाल
आज आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 786 रुपये पर बंद हुआ है और इसमें 4 रुपये 85 पैसे प्रति शेयर की गिरावट देखी गई है. हालांकि इसके शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1168.40 रुपये था और 52 हफ्ते का लो 669 रुपये पर था.
जानें शेयर की 13 सालों की चाल
20 फरवरी 2009 को BSE पर इसके शेयर में 6.98 रुपये का लेवल था जो अब 786 रुपये पर है, यानी इस दौरान निवेशकों को 10 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. अगर किसी लंबी अवधि के निवेशक ने 20 फरवरी 2009 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होता तो फिलहाल वो शख्स 1.1 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका होता.
जानें शेयर की 10 सालों की चाल
आरती इंडस्ट्रीज में 10 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 44 लाख रुपये से ज्यादा का हो चुका है. इसके शेयर 24 अगस्त 2012 को BSE पर 17.84 रुपये पर थे. आज के शेयर प्राइस को देखें तो ये 786 रुपये पर बंद हुआ है. आपने 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते आज ये पैसा 44 लाख रुपये का कोष बन चुका होता.
जानें शेयर की 5 सालों की चाल
आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 5 साल में 260 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Home Insurance: जान से प्यारे घर के लिए होम इंश्योरेंस अपनाएं, घर और इसके सामान की सुरक्षा करें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)