Multibagger Stock: इस शेयर में लगाए होते एक लाख रुपये तो 15 साल में बन गए होते करोड़पति
Multibagger Stock: इस शेयर में 15 साल पहले किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया हुआ होगा तो उसको ये शेयर इस समय करोड़पति बना चुका होगा.
Multibagger Stock: शेयर बाजार एक साधन है जहां अगर अच्छा शेयर आपके पास है तो कुछ ही सालों में आपके लाखों रुपये करोड़ों में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छे रिसर्च बेस्ड शेयरों की जरूरत होती है. हालांकि हम आपको ऐसे मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं जो आपको कुछ ही सालों में जबरदस्त रिटर्न कमाकर देते हैं. आज भी हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आप भी जानकर उठाएं फायदा.
कौनसा है आज का मल्टीबैगर शेयर
एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) वो कंपनी है जो इस समय भले ही 2000 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर मिल रहा है, लेकिन इस शेयर में 15 साल पहले किसी ने निवेश किया हुआ होगा तो उसको इस समय 35 हजार फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला होगा. वहीं बीते 5 सालों में भी इस शेयर ने 396.18 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये का होकर निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है.
कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन
बीते तीन सालों में एस्ट्रल लिमिटेड के शयर में 170 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई है.
बीते पांच सालों में एस्ट्रल लिमिटेड ने निवेशकों को 404.82 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाने वालो को मिला होता 5 गुना रिटर्न और उनकी निवेश की वैल्यू 5 लाख रुपये से पार हो गई होती.
15 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
इस शेयर में 15 साल पहले अगर आपने एक लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता और इस निवेश पर कायम रहे होते तो आपको पूरा 3.59 करोड़ रुपये का मल्टीबैगर रिटर्न मिला होता.
क्या करती है एस्ट्रल लिमिटेड
पीवीसी और सीपीवीसी पाइप फील्ड में एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी एक पॉपुलर नाम है और इसके प्रोडक्ट्स जगह-जगह यूज होते हैं. घरों, कारखानों, ऑफिस स्पेस सभी जगह के निर्माण में इनके पाइप यूज होते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
5G: भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 4 साल का एडवांस पेमेंट किया, DoT को दिए 8312 करोड़ रुपये
Gold Silver Price: सोने के दाम में आज फिर गिरावट जारी, चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट यहां