Multibagger Stock: एक साल में 2000 फीसदी रिटर्न दे गई मुनाफे के रथ पर सवार यह छोटी कंपनी
Small Cap Stock: इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर 53 रुपये से ऊपर जाकर फिलहाल 1086 रुपये पर पहुंच चुका है. कंपनी के मुनाफे में भी 1400 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Small Cap Stock: शेयर मार्केट संभावनाओं और जोखिम से भरा होता है. यहां कभी तो कोई छोटी सी कंपनी निवेशकों की झोलियां भर देती है और कभी कोई दिग्गज कंपनी उनका पैसा डुबा भी सकती है. खैर पिछले कुछ समय में भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां एक स्मॉल कैप कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) ने पिछले एक साल में धूम मचा दी है. 25 अप्रैल, 2023 को इस छोटी सी कंपनी के शेयर का मूल्य मात्र 53.03 रुपये था, जो कि अब ठीक एक साल बाद 25 अप्रैल, 2024 को 1086.95 रुपये पर पहुंच चुका है. कंपनी का स्टॉक एक साल में 1950 फीसदी ऊपर जा चुका है और इसे एक मल्टीबैगर का दर्जा हासिल हो चुका है.
कंपनी का मुनाफा 1,421 फीसदी उछला
जय बालाजी इंडस्ट्रीज की चौथी तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे हैं. यह एक स्टील कंपनी है. यह डक्टाइल आयरन पाइप (DI Pipe) और स्पेशल ग्रेड फेरो अलॉय बनाती है. कंपनी को 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 879.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी के मुनाफे में एक साल पहले के वित्त वर्ष के मुकाबले लगभग 1,421 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी की ग्रॉस सेल भी 4.71 फीसदी ऊपर जाकर 6,413.78 करोड़ रुपये रही है. यही वजह है कि इसके स्टॉक में दमदार उछाल आई है. इसके चलते जय बालाजी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप जो कि एक साल पहले 771.32 करोड़ रुपये था, अब 18,744.48 करोड़ रुपये हो चुका है. एक साल पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में यह स्मॉल कैप कंपनी 13.08 करोड़ रुपये के घाटे में थी. अब इसे 272.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
तेजी से घटता जा रहा कंपनी का कर्ज
कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी आदित्य जाजोदिया ने कहा कि हमने 1121 करोड़ रुपये का एबिटा हासिल किया है. चालू वित्त वर्ष में हम नए प्रोडक्ट अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर कंपनी की स्थिति और बेहतर बनाना चाहते हैं. कंपनी को सरकार के जल जीवन मिशन और अमृत योजना में सप्लाई से बहुत लाभ हो रहा है. कंपनी का शुद्ध कर्ज वित्त वर्ष 2021 में 3,407.9 करोड़ रुपये था, जो कि अब तेजी से घटकर 566.5 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी की योजना अगले 15 महीनों में कर्ज से पूरी तरह मुक्ति पाने की है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Elon Musk: एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग को फिर छोड़ा पीछे, एक ही दिन में हो गया बड़ा उलटफेर