Multibagger Stock: इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों की बदली किस्मत! केवल 20 महीने में मिला 1.50 करोड़ रुपये का रिटर्न
Multibagger Stock: Kaiser Corporation के शेयर्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. केवल 20 महीने की अवधि में इस शेयर नें 1 लाख को 1.50 लाख रुपये में बदल दिया है.
Multibagger Stock: शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत रिस्की होता है, लेकिन अगर आप सही शेयर्स में अपने पैसे लगाते हैं तो आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. अक्सर पेनी स्टॉक में निवेश को बहुत जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन की बार यहीं स्टॉक्स निवेशकों को करोड़पति बना देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. इस शेयर का नाम है कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation) के शेयर्स. इस शेयर ने निवेशकों को एक साल की छोटी अवधि में 1,312.16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्मॉल कैर शेयर जो की BSE पर लिस्टेड है उसका मार्केट कैप 275 करोड़ रुपये का है. सोमवार की बात करें तो यह शेयर 54.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आइए जानते हैं इस शेयर के डिटेल्स-
निवेशकों को बना दिया करोड़पति
आपको बता दें कि साल 2021 के मई महीने में Kaiser Corporation के शेयर्स मात्र 35 पैसे पर कारोबार कर रहे थे. वहीं आज की बात करें तो यह शेयर्स बढ़कर 54.50 रुपये पर पहुंच गया है. अगर आपने इस शेयर में 20 महीना पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो वह बढ़कर अब 1.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया होगा. वहीं नवंबर, 2021 में निवेश करने वाल लोगों को 52 गुना तक का रिटर्न मिला होगा. कंपनी के शेयर्स अधिकतम 130.55 रुपये तक पहुंच चुके हैं. वहीं सबसे मिनिमम रेंज की बात करें तो यह 52 वीक के 3.37 रुपये लो पर भी पहुंचा है.
पिछले 6 महीने में दर्ज की गई भारी गिरावट
शेयर्स में पिछले 6 महीने में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यह शेयर्स पिछले 6 महीने में करीब 50 फीसदी तक टूट चुके हैं. यह शेयर्स जुलाई 2022 में 103,25 रुपये पर थे जो अब गिरकर 9 जनवरी को 54.05 रुपये पर आ गया है. पिछले एक महीने की बात करें तो यह शेयर्स 9 फीसदी तक नीचे गए हैं.
जानें Kaiser Corporation कंपनी के डिटेल्स-
कैसर कर्पोरेशन लिमिटेड (KCL) कंपनी की शुरुआत साल 1993 में हुई थी. यह कंपनी स्टेशनरी आइटम, कार्टन, मैगजिन और कंपनी लेबल के सेक्टर से जुड़ी हुई है. इसके साथ ही कंपनी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक सामान आदि के बिजनेस से भी जुड़ी हुई है. पहले इस कंपनी का नाम कैसर प्रेस लिमिटेड था जिसका नाम साल 2013 में बदलकर कैसर कॉर्पोरेशन हो गया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-
Business Idea: एक बार पैसे लगा कर शुरू करें फिटनेस से जुड़ा यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई