Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार ने इस वर्ष वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद दुनिया के सभी शेयर बाजारों के मुकाबले सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. इस तेजी में कई स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज हम ऐसे ही एक स्टॉक की बात कर रहे हैं जो स्टील सेक्टर में छोटी मझोली कंपनी है जिसका नाम है कामधेनु लिमिटेड.
शेयर ने दिया कामधेनु रिटर्न!
कामधेनु के शेयर पर नजर डालें तो महज डेढ़ महीने के भीतर शेयर ने 190 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर 2022 को शेयर 129 रुपये पर कारोबार कर रहा था. और 15 दिसंबर 2022 को शेयर 374 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दिवाली के बाद से ही शेयर रॉकेट बना हुआ है. वहीं दो सालों में कंपनी ने 246 फीसदी और तीन सालों में 314 फीसदी का रिटर्न दिया है.
50 दिनों में 190 फीसदी का रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने 25 अक्टूबर 2022 को एक लाख रुपये का निवेश कामधेनु का शेयर खरीदने के लिए किया होता तो उन्हें 775 शेयर मिले होते. जिसका वैल्यू अब बढ़कर 2.90 लाख रुपये हो गया होता. यानि सीधे 1.90 लाख रुपये का फायदा.
क्या करती है कंपनी
कामधेनु लिमिटेड छोटी मझोली साइज की स्टील कंपनी है. जो खासतौर से सरिया छड़ जैसी बिल्डिंग मटेरियल बनाती है. इसके अलावा कंपनी वायर, पाइप्स के साथ पेंट्स की भी प्रोडक्शन करती है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 840 करोड़ रुपये रहा था और कंपनी को 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि कोविड के बाद से कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखी गई थी. लेकिन कंट्रक्शन सेक्टर में तेजी के बाद थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें
Home Loan: बड़े काम के हैं ये पांच तरीके, होम लोन की ईएमआई हो जाएगी कम