Multibagger Stocks: शेयर बाजार के कुछ शेयरों ने बेहद कम समय में अच्छा मुनाफा दिया है. ऐसे ही एक किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड के शेयर हैं, जिसने सिर्फ एक महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं इस साल जनवरी से लेकर अभी तक यह रिटर्न डबल हुआ है. 


YTD के दौरान किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड के स्टॉक ने 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान किर्लोस्कर ने तगड़ा रिटर्न दिया है और मल्टीबैगर स्टॉक बना है. पिछले एक साल में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी के शेयरों ने 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


एलआईसी की हिस्सेदारी 


किर्लोस्कर एक एलआईसी बैक्ड कंपनी है, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरर्पोरेशन की 1.26 फीसदी की हिस्सेदारी है. सोमवार को यह स्माल कैप स्टॉक लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका था. हालांकि मगंलवार को इस कंपनी के स्टॉक में 1 फीसदी की गिरावट हुई है और यह 119.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. 


किर्लोस्कर शेयर प्राइस हिस्ट्री 


पिछले एक हफ्ते में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं एक महीने के दौरान यह स्टॉक 83 रुपये से 119 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा है. जबकि YTD के दौरान यह स्टॉक 64.50 रुपये प्रति शेयर पर था. छह महीने पहले ये स्टॉक 67.65 फीसदी पर था. वहीं एक साल के दौरान यह स्टॉक 22.30 रुपये प्रति शेयर पर था. 


एक लाख को बनया 5.5 लाख रुपये 


किर्लोस्कर के शेयर ने 1 लाख रुपये को एक साल के दौरान 5.5 लाख रुपये दिया है. वहीं एक महीने के दौरान 1.45 लाख रुपये, वहीं वाईटीडी के दौरान 1 लाख रुपये को 1.85 लाख रुपये में बदला है. छह महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को आज 1.80 लाख रुपये मिलेंगे. 


LIC की किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक में शेयर होल्डिंग


जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए बीमा दिग्गज कंपनी के पास किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक में 8,34,457 शेयर हैं. जो कंपनी की कुल चुकना पूंजी की 1.26 फीसदी है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Government Jobs: पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, क्लर्क से लेकर सरकारी टीचर के पदों पर हुई भर्ती