Multibagger Stock: नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स एक ऐसा शेयर है जो सोमवार को ही अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर 392 रुपये से ऊपर पहुंच गया है. ये शेयर पूरी तरह से मल्टीबैगर शेयर की कसौटी पर खरा उतरता है क्योंकि इसने पिछले एक साल में 716 फीसदी का उछाल अपने स्टॉक प्राइस में दिखाया है.


क्या करती है कंपनी
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स देश के अलग अलग पोर्ट पर पर ड्रेजिंग सहित मरीन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है. साथ ही नेवी और कमर्शियल शिप की रिपेयरिंग सर्विसेज भी प्रोवाइड कराती है. यह जहाजों के मेंटेनेंस और ऑपरेशंस के लिए टेक्नीकल सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है.


कैसी है शेयर की चाल
कल ही शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल पर आया है.
दो बिजनेस सेशन में इस शेयर ने 44 फीसदी का उछाल दिखाया है.
पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर करीब 50 फीसदी ऊपर चढ़ा है. 
इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर 160 फीसदी की उछाल के साथ ऊपर जा चुका है.
1 साल में इसमें 716 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स अपने आईपीओ प्राइस से 961 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


FD: Floating रेट वाली FD में निवेश करना है सही स्ट्रेटेजी, जानें इनमें कैसे मिल रहा फायदा


Zomato Share Crash: दो दिनों में 23% गिरा जोमैटो, फिर भी ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक शेयर दे सकता है 140% का रिटर्न