Multibagger Stock: इस दिग्गज मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक में निवेश पर मिल सकता है 30 फीसदी का रिटर्न
Multibagger Stock: मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर में मौजूदा स्तरों से 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और ये 1,117 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक जा सकता है.
Multibagger Stock: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में आप निवेश करेंगे तो आपको मौजूदा लेवल से 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. दरअसल कंपनी के वित्तीय तिमाही नतीजे आने के बाद मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह देते हुए ओवरवेट (overweight) स्टेटस दिया है. मार्गन स्टैनली के मुताबिक मौजूदा स्तरों से शेयर 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और ये 1,117 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक जा सकता है.
मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक है. और 2022-23 में कारोबार और भी बेहतर रहने की उम्मीद है जिसके चलके वैल्युएशन आकर्षित लग रहा है.
आपको बता दें महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है जिसमें कंपनी ने 2021-22 की तीसरी तिमाही में 2,484.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा घोषित किया है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 1,268 करोड़ रुपये का मुनाफा घोषित किया था. कंपनी का रेवेन्यू 23595 करोड़ रुपये रहा है.
शानदार नतीजों की बदौलत महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd) का शेयर शानदार तेजी के साथ खुला था और 861 रुपये तक चला गया. लेकिन बाजार का मूड खराब होने के चलते शेयर फिसल गया फिलहाल शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 845 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक सेमीकंडक्टर चिप का असर कंपनी के मार्जिन पर पड़ा है तो कॉमौडिटी के बढ़ती कीमतों का असर लागत पर पड़ा है. कंपनी के मुताबिक उसकी एसयूवी XUV700 को शानदार रेस्पॉंस मिला है जिसकी 4 महीने में 1 लाख गाग़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
10 Rupee Coin:10 रुपये के सिक्के नहीं लेने की शिकायतों पर सरकार ने संसद में दिया ये जवाब