Multibagger stocks: IT सेक्टर के इस स्टॉक ने बनाया मालामाल, सिर्फ डेढ़ साल में 1 लाख बन गए 15 लाख, दिया 1500 फीसदी का रिटर्न
Multibagger stocks 2021: आज हम आपको आईटी सेक्टर (IT Sector) के एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
![Multibagger stocks: IT सेक्टर के इस स्टॉक ने बनाया मालामाल, सिर्फ डेढ़ साल में 1 लाख बन गए 15 लाख, दिया 1500 फीसदी का रिटर्न multibagger stock Mastek Ltd gave 1500 percent return in one and half year you can get good return this IT stock Multibagger stocks: IT सेक्टर के इस स्टॉक ने बनाया मालामाल, सिर्फ डेढ़ साल में 1 लाख बन गए 15 लाख, दिया 1500 फीसदी का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/f1d0866aa72f6fb4202c5a8b4d02a62c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger stocks 2021: मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger stocks) ने निवेशकों ने करोड़पति बनाया है. आज हम आपको आईटी सेक्टर (IT Sector) के एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस आईटी कंपनी का स्टॉक 172 रुपये से बढ़कर 2871 रुपये का हो गया है. इस शानदार स्टॉक का नाम मास्टेक लिमिटेड (Mastek Ltd) है.
5 सालों में दिया 2,054.25 का रिटर्न
खास बात यह है कि इस शेयर ने सिर्फ 1.5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इस शेयर के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 2,054.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में 173.30 फीसदी औप 6 महीने में 52.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ये शेयर 1,806.55 रुपये बढ़ा है.
2677 रुपये बढ़ा शेयर का प्राइस
आपको बता दें 27 मार्च 2020 को इस शेयर का क्लोजिंग प्राइस 172.35 रुपये था. वहीं, शुक्रवार को यानी 12 नवंबर 2021 को कंपनी का स्टॉक 2,849.00 रुपये पर बंद हुआ है. शुक्रवार को इस शेयर का रिकॉर्ड हाई 2,857.55 रुपये का था. यानी इस दौरान में कंपनी का शेयर 2677 रुपये बढ़ा है.
1 लाख बन जाते 15 लाख
इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 3,669.00 रुपये था और 52 हफ्ते की लो की बात करें तो वह 802.20 रुपये रहा है. अगर आपने मार्च 2020 में इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश का किया होता तो आपके एक लाख रुपये 15 लाख रुपये में बदल जाते.
शुक्रवार को आई थी तेजी
शुक्रवार को लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. मास्टेक शेयर 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन की मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहा है. फर्म के कुल 5,065 शेयरों ने बीएसई पर 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय?
ब्रोकरेज फर्म की मानें तो इस शेयर का भाव अभी 3300 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है. तो जो भी निवेशक इसमें पैसा लगाना चाहते हैं. वह अभी भी निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीएसई पर आईटी फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 8,375 करोड़ रुपये हो गया. इस साल की शुरुआत से आईटी शेयर 148.04% बढ़ा है और एक साल में 217.43 फीसदी चढ़ गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते बाजार से बंपर कमाई का मौका, खुलेंगे इन दो कंपनियों के IPO, निवेश करें सिर्फ 14000 रुपये
Nirmala Sitharaman कल करेंगी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, निवेश और कारोबार को लेकर होगी चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)