Multibagger Stock: इस कंपनी ने तिमाही नतीजों ने बनाई शानदर बढ़त, 250 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान
Navin Fluorine ने तिमाही नतीजों के साथ बोनस का ऐलान किया है. योग्य निवेशकों को कंपनी 250 प्रतिशत का डिविडेंड देगी. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है.
![Multibagger Stock: इस कंपनी ने तिमाही नतीजों ने बनाई शानदर बढ़त, 250 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान Multibagger Stock Navin Fluorine Fixes Record Date For 250 Percent Dividend Multibagger Stock: इस कंपनी ने तिमाही नतीजों ने बनाई शानदर बढ़त, 250 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/f519105bc25f3eb100b03412afe6cfbc166608740894476_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock Navin Fluorine Dividend Record Date 2022 : शेयर बाजार में नवीन फ्लोरिन (Navin Fluorine) कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को निवेशकों को बोनस और डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. साथ ही मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की लिस्ट में नवीन फ्लोरिन कंपनी भी शामिल हैं. इस कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2 Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसके बाद निवेशकों को बोनस और डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है.
बोनस के साथ 250 फीसदी डिविडेंड
आपको बता दें कि नवीन फ्लोरिन (Navin Fluorine) के बोर्ड के सदस्यों ने तिमाही नतीजों के साथ बोनस का ऐलान किया है. योग्य निवेशकों को कंपनी 250 प्रतिशत का डिविडेंड देगी. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) भी फिक्स कर दी है.
कंपनी ने क्या कहा
इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि “कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. इस डिविडेंड के लिए कंपनी की तरफ से 4 नवंबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी की तरफ से 17 नवंबर 2022 दिन, गुरुवार को या फिर उसके बाद किया जाएगा.”
तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन
कंपनी का नेट रेवन्यू चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 419.20 करोड़ रुपये का रहा है. जोकि पिछले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के 339 करोड़ रुपये की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में भी कंपनी का रेवन्यू 5 प्रतिशत फीसदी रही है. साल दर साल कंपनी की EBITDA ग्रोथ में 11 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है.
30 फीसदी बढ़ सकता है रिटर्न
अगर 1 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर किसी ने दांव लगाया होता, तो उसका रिटर्न 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत का भाव 3388 रुपये प्रति शेयर 4436 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने वाले लोगों पर 11 प्रतिशत का रिटर्न इस दौरान मिल चुका है. वही पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर बीएसई में 4.30 प्रतिशत तक टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)