Best Stock of 2022: साल 2022 में इस स्टॉक ने दिया सबसे अधिक रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल!
Stock Market: यह शेयर अप्रैल के दौरान अपने सबसे उच्चतम स्तर पर करोबार कर रहा था, लेकिन इसके बाद से इसमें बिकावली हुई है.
World's Best Performing Stock: कोविड-19 महामारी के दौरान शेयर मार्केट में कई मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक पैदा हुए, लेकिन रूस-यूक्रेन वार (Russia ukraine war) के चलते दुनिया में मंदी की आशंका सामने आई. मंदी के कारण भारत से लेकर विदेशों तक के मार्केट (Stock Market) में बिकावली की स्थिति देखने को मिली. हालांकि इन सभी चुनौतियों के बाद भी एक स्टॉक ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है.
साल 2022 के दौरान इस स्टॉक ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है. स्टॉक ने जनवरी से लेकर अभी तक 1,595 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह साल 2022 के लिए दुनिया का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला स्टॉक बन चुका है. ब्लूमवर्ग वर्ल्ड इंडेक्स (Bloomberg World Index) की रिपोर्ट के अनुसार, यह पीटी एडारो मिनरल्स (PT Adaro Minerals Indonesia) के शेयर हैं.
अप्रैल में हाई लेवल पर था शेयर
इंडोनेशिया की कंपनी पीटी एडारो मिनरल्स का शेयर अप्रैल के दौरान अपने सबसे उच्चतम स्तर पर करोबार कर रहा था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 19 अप्रैल 2022 को इसके स्टॉक 29,990 रुपिया (इंडोनेशिया की मुद्रा) पर पहुंच चुके थे, लेकिन बाद में इसके शेयरों में गिरावट हुई है. अब यह स्टॉक 1,710 रुपिया पर कारोबार कर रहा है. इसने दूसरे नंबर पर तुर्की एयरलाइंस के स्टॉक के मुकाबले दोगुना रिटर्न दिया है.
कभी 100 रुपिया पर था यह शेयर
डाउनशिफ्ट होने से पहले केवल तीन महीने में 100 रुपिया से 2,990 रुपिया तक पहुंच गया है. यह बुधवार को करीब 4.5 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ 1,695 रुपिया पर बंद हुआ था. रिपोर्ट का कहना है कि स्टॉक की किस्मत विश्व कोयले की कीमतों से जुड़ा हुआ है, विश्लेषकों को एडारो की रणनीति के लिए अधिक लाभ दिखाई दे रहा है.
क्या करती है कंपनी
इंडोनेशिया की यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एल्यूमीनियम और बैटरी बनाने का काम करती है. कंपनी ने 9 महीने के दौरान 482 फीसदी की उछाल प्राप्त की है, क्योंकि इसकी बिक्री कीमत दोगुनी हुई है. इसके साथ ही कोयले की कीमत में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग ने अपने रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से कहा है कि 12 महीनों में स्टॉक की कीमतों में अभी 42 फीसदी की और बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें
IRCTC Share Price: मार्केट खुलते ही 5 फीसदी गिरे आईआरसीटीसी के शेयर, सरकार OFS के जरिए बेचेगी हिस्सेदारी