Multibagger Stock: निवेशकों को इस स्टॉक ने किया मालामाल! ढाई साल में 1 लाख रुपये को बनया 10.88 लाख की रकम
Stock Market: केमिकम कंपनी के इस स्टॉक ने ढाई साल के दौरान निवेशकों को एक लाख रुपये के बदले 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम दी है.
![Multibagger Stock: निवेशकों को इस स्टॉक ने किया मालामाल! ढाई साल में 1 लाख रुपये को बनया 10.88 लाख की रकम Multibagger Stock of Gujarat Fluorochemicals give more than Rs 10 lakhs in two years and six month Multibagger Stock: निवेशकों को इस स्टॉक ने किया मालामाल! ढाई साल में 1 लाख रुपये को बनया 10.88 लाख की रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/36775d67cd9ba077fd061b9749ff80fb1671091808374267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: शेयर बाजार ने कोविड के दौरान निवेशकों को मालामाल करने वाले कई स्टॉक दिए हैं. ऐसे ही एक केमिकल सेक्टर की कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Fluorochemicals Ltd) के शेयर हैं, जिसने दो साल में निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक महीने से यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. बुधवार को इस स्टॉक में 2.84 फीसदी की बढ़ोतरी रही है और यह 3,126.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ.
केमिकल कंपनी के शेयर ने लांग टाइम में अच्छा रिटर्न दिया है. यह स्टॉक ढाई साल के दौरान 988 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 27 मार्च 2020 की बात करें तो गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Fluorochemicals Ltd) के शेयर 278 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. अब यह 3,126 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच चुका है.
फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड शेयर प्राइज हिस्ट्री
पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसों पर 33.18 प्रतिशत को रिटर्न दे चुका है. वहीं वाईटीडी के दौरान यह स्टॉक 26.15 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. पिछले छह महीने की बात करें तो यह 15.58 फीसदी उछाल दर्ज की है, लेकिन एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 10.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
सिर्फ 5 महीने में 98 फीसदी की छंलाग
गुजरात की इस कंपनी ने 12 मई को यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 2105 रुपये प्रति शेयर पर था. हालांकि इसके बाद इस स्टॉक ने रुख बदला और 98 फीसदी उछाल दर्ज की. यह स्टॉक 26 अक्टूबर, 2022 को 4173 रुपये के प्रति शेयर पर पहुंच चुका था, जो 52 हफ्तों का हाई लेवल था.
ढाई साल में कितना मुनाफा
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश ढाई साल पहले किया होता तो उसे आज के समय में 10 लाख 88 हजार रुपये मिल जाते. ऐसे ही अगर कोई निवेशक एक साल पहले इसमें पैसा लगाया होता तो उसे 1 लाख 33 हजार के करीब राशि मिल जाते.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)