Multibagger Stock: 2022 में इस स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों की चमकी किस्मत, 3 रुपये वाले शेयर ने किया मालामाल
Multibagger Stock: स्माल कैप के इस स्टॉक ने निवेशकों को 2022 के दौरान खूब रिटर्न दिया है. इस दौरान इसने 1 लाख रुपये को 22 लाख रुपये में बदला है.
Stock Market: पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार में गिरावट है. आर्थिक मंदी की आहट और कोविड की वापसी के कारण शेयर बाजार (Stock Market) के कई स्टॉक तेजी से गिरे हैं. हालोंकि साल 2022 के दौरान कई ऐसे शेयर हुए जिसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. आज एक ऐसे शेयर (Multibagger Stock) के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसने निवेशकों को बीते एक साल के दौरान मालामाल कर दिया है. इस शेयर ने 1 लाख रुपये के निवेश को 22 लाख रुपये में बदल दिया.
इस शेयर ने निवेशकों के उम्मीदों से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह Hemang Resources के शेयर हैं. हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड (Hemang Resources Limited) के शेयर प्राइस जनवरी में 3 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन YTD के दौरान यह शेयर 66 रुपये तक पहुंचा है. निवेशकों को इसने इस अवधि के दौरान 2000 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को इस स्टॉक में 4.97 की गिरावट दर्ज की गई है, जो 63.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
हेमांग रिसोर्सेज शेयर हिस्ट्री
हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड को पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसके शेयर पिछले एक महीने में 20 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं और छह महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. YTD समय यानी जनवरी से अभी तक के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2000 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.
YTD समय में ही मिल गए 22 लाख!
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक को जनवरी में लिया होता तो शेयर प्राइज हिस्ट्री के अनुसा एक महीने में उसके 1 लाख 1.20 लाख रुपये में बदल जाता. जबकि छह महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये के लगाने पर उसे आज के समय में 1.30 लाख रुपये मिल जाते. वहीं, जनवरी में इस स्टॉक में निवेश करने पर निवेशकों को करीब 22 लाख रुपये मिलते. इस कंपनी ने निवेशकों को लाभ देने के लिए जुलाई 2011 के दोरान बोनस शेयर किया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)