Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो रिटर्न देने के मामले में कई गुना कमाई कराने वाले शेयर साबित होते हैं. हम आपको समय-समय पर मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं जिनके बारे में जानकर और रिसर्च करके आप इनमें निवेश करने का फैसला ले सकते हैं. आज भी एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो केवल एक साल में अपने निवेशकों को 93 गुना रिटर्न दे चुका है.


कौनसा है आज का मल्टीबैगर शेयर
6 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का शेयर उस समय 7.35 रुपये था. अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का शेयर 4 अक्टूबर को 687.10 रुपये पर बंद हुआ था और इसके शुरुआती भाव से ये 93 गुना का रिटर्न देने वाला शेयर साबित हुआ है. 7.35 रुपये से 687.10 रुपये प्रति शेयर का भाव इस शेयर ने केवल 1 साल में पार कर लिया है. इसका अर्थ है कि अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज ने करीब एक साल में अपने निवेशकों को 92,000 फीसदी से भी अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 


शेयर में कैसा रहा है इस साल कारोबार
इस साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों के भाव में 2988.09 फीसदी की तेजी आ चुकी है और अगर आपने इस शेयर में 2022 की शुरुआत में पैसे लगाए होते तो आपको जोरदार मुनाफा मिलता. साल 2022 की शुरुआत में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों के शेयरों की वैल्यू बढ़कर 30.88 लाख रुपये हो गई होती. 


शेयर का कल का भाव
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का शेयर कल गुरुवार को 652.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है और कल इसमें गिरावट दर्ज की गई. इस शेयर का एक साल का हाई 843.50 रुपये है. लिहाजा अगर किसी ने शुरुआत के 7.35 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इसमें पैसा लगाया होता और 843.50 रुपये पर मुनाफावसूली की होती तो इसमें 100 गुना से भी ज्यादा रिटर्न के मालिक बने होते. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल और डीजल के दाम आज बढ़े या घटे, जानिए अपने शहर के फ्यूल रेट


PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम, ये स्टेप करें फॉलो