Multibagger Stocks: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे लगाना बहुत जोखिम भरा होता है, लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमें पैसे निवेश करके आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस तरह के स्टॉक्स को मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) कहते हैं. आज हम आपको ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stocks) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न मिला है. यह स्टॉक है पनामा पेट्रोकेम (Panama Petrochem Shares). इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते 2 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले 2 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 400 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसके साथ ही अब इस शेयर ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. यह डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2022 को तय की गई है.
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
पनामा पेट्रोकेम (Panama Petrochem) ने हाल ही में शेयर मार्केट में जानकारी दी है कि वह अपने निवेशकों को 150 फीसदी तक डिविडेंड देने जा रही है. इसके लिए 24 नवंबर 2022 को यह रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस डिविडेंड की मंजूरी दे ही है. हाल ही में 14 नवंबर 2022 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया था. इसके बाद कंपनी ने शेयर मार्केट में यह बताया कि इसके लिए 24 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि जिन शेयर होल्डर्स का नाम कंपनी के पास रिकॉर्ड डेट पर नाम शामिल होगा, ऐसे में उन्हें डिविडेंड का फायदा जरूर मिलेगा.
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया निवेशकों को तगड़ा रिटर्न
शेयर मार्केट में दी गई जानकारी के मुताबिक पनामा पेट्रोकेम ने यह बताया है कि वह अपने निवेशकों को 6 दिसंबर 2022 तक डिविडेंड (Panama Petrochem Dividend) के पूरे पैसे दे देगी. बता दें कि पनामा पेट्रोकेम एक स्मॉलकैप शेयर का स्टॉक है जिसकी मार्केट वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये की है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह रिटर्न 400 फीसदी का है. 2 साल पहले सानी साल 20 नवंबर 2020 को इस शेयर का प्राइस करीब 72 रुपये था जो 22 नवंबर 2022 को यह 358 रुपये के आसपास बहुत गया है. ऐसे में यह रिटर्न करीब 400 फीसदी का रहा है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने अगर 2 लाख पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो यह अब 5 लाख रुपये तक बन चुका होगा. ऐसे में यह शेयर मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल हो चुका है.
जानें पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड
पेट्रोकेम शेयर्स ने जहां 2 साल में निवेशकों को 400 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 1 साल की बात करें तो यह रिटर्न 40 फीसदी का रहा है. साल 2022 में यह शेयर पूरे 41 फीसदी बढ़े हैं. 6 महीने में इस शेयर में 34 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
ये भी पढ़ें-
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)