Patanjali Foods Share Price Today: देश में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर (Patanjali Foods Share) ने 3 साल में शानदार मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock) दे दिया है.  आपको बता दे कि कंपनी ने अपने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड (Share Dividend) देने की भी घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर तय की है. हाल ही में बाबा रामदेव ने एलान किया था कि पतंजलि समूह आने वाले समय में 4 आईपीओ लॉन्‍च करेगा.


3 महीनों में भरी 38 फीसदी की उछाल 
पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले 3 महीनों में 38 प्रतिशत की उछाल आई है. यह शेयर अपने निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 46 फीसदी रिटर्न दे चुका है. अगर हम बात साल 2022 की करें तो इस साल यह शेयर अब तक 56 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है. 1 साल में इसने 26 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है और 3 साल में 39,250 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.


1 लाख रु के हो जाते 1.26 हज़ार रु
पिछले 3 वर्षों में पतंजलि फूड्स ने निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने 3 साल पहले इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया था, आज उसके इनवेस्‍टमेंट की वैल्‍यू 3,99,717 रुपये हो चुकी है. इसी तरह जिस निवेशक ने 1 साल पहले पतंजलि फूड्स में 1 लाख रुपये लगाए थे उसे आज 1,26,000 रुपये मिल रहे हैं.


50 हजार करोड़ रु के पार बाजार पूंजीकरण 
पतंजलि फूड्स लिमिटेड का स्टॉक पिछले सप्‍ताह 1,415 रुपये के स्‍तर पर जा पहुंचा. यह इसका 52 वीक हाई है. इससे पतंजलि का मार्केट कैप एक बार 50 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. पिछले सप्‍ताह ही बाबा रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पतंजलि का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना होकर एक लाख करोड़ रुपये हो सकता है.


रामदेव लेकर आ रहे 4 नए IPO 
हाल ही में बाबा रामदेव ने कहा था कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स शेयर बाजार में सूचीबद्ध है. समूह की 4 अन्य कंपनियों के आईपीओ (IPO) अगले 5 वर्षों में लाए जाएंगे. जिन कंपनियों के आईपीओ आएंगे उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Global Recession: World Bank ने जताई वैश्विक मंदी की आशंका, जानें भारत को होगा नफा या नुकसान


Health Insurance: शुगर और ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के लिए खास हैं ये इंश्‍योरेंस प्‍लान्‍स, जानें कितना है इनका प्रीमियम