Phantom Digital Effects Limited Shares: फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects Limited) के शेयर्स ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कुछ ही दिन पहले इस कंपनी ने अपना आईपीओ जारी किया था. 21 अक्टूबर को इस कंपनी का शेयर SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ था. इसके बाद केवल 18 दिनों में शेयर्स ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है. इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है.


21 अक्टूबर को फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ (Phantom Digital Effects IPO) लिस्ट किया गया था. इसका प्राइस बैंड करीब  91-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) बंद होने तक यह शेयर 258 रुपये तक पहुंच गया था. ऐसे में 17 से 18 दिन के अंदर इस कंपनी के शेयर्स ने अपने निवेशकों को करीब 171 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं लिस्टिंग के दिन कंपनी ने 300 रुपये तक पहुंच गया था. ऐसे में इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के दिन ही तगड़ा रिटर्न मिला है.


छोटी अवधि में 1 लाख का बना 2.70 रुपये
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 171 फीसदी का तगड़ा रिटर्न केवल 17 से 18 दिन की अवधि में दिया है. इस शेयर की लिस्टिंग SME प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. इसके बाद यह 312.70 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद इंट्राडे इस कंपनी का शेयर प्राइस 315 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं इसका प्राइस बैंड करीब अधिकतम 95 रुपये का था. ऐसे में केवल एक दिन में निवेशकों को पैसे 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. अगर 7 नवंबर को मार्केट बंद होने के हिसाब से बात की जाए तो केवल 17 दिनों में 1 लाख रुपये का निवेश 2.70 रुपये तक पहुंच गया है.


कंपनी के आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी
फैंटम डिजिटल कंपनी ने इनीशियल पब्लिक ऑफर 29.10 करोड़ रुपये का जारी किया था. इसमें शेयर्स का प्राइस बैंड 91-95 रुपये के बीच तय किया था. इसमें कंपनी ने यह तय किया था कि कम से कम 1200 रुपये का लॉट साइज होगा. ऐसे में आईपीओ में पैसे लगाने वाले को कम से कम 1.14 लाख रुपये जरूर लगाने पड़ेंगे. वहीं लिस्टिंग वाले दिन तक शेयर्स के प्राइस 300 रुपये तक पहुंच गया था. अब पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है और आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर 2022 को मार्केट बंद होने से पहले यह 258 पर बंद हुआ था. ऐसे में जिन लोगों ने 1.14 लाख रुपये निवेश किए थे वह अब 3.35 लाख रुपये तक पहुंच गया है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


Tesla Shares: एलन मस्क के ट्विटर डील के बाद Tesla के शेयरों में भारी गिरावट! 17 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचे शेयर