शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है. कल यानी 19 नवंबर को सेंसेक्स 85,922 पॉइंट की ऑल टाइम हाई से गिरकर 77,578.38 पहुंच गया. वहीं निफ्टी 26,166 पॉइंट ऑल टाइम हाई से गिरकर 23,518.50 पर पहुंच गया.
हालांकि, गिरावट के इस दौर में कुछ शेयर ऐसे हैं जो आने वाले समय में अपने निवेशकों को 10 से 37 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं. इन्हीं शेयरों में एक कंपनी है पीरामल फार्मा लिमिटेड (Piramal Pharma Ltd), जिसके मालिक हैं अजय पीरामल, जो देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के समधी हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट
मार्केट में गिरावट के बीच इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 20 ऐसे शेयरों के बारे में बताया गया है जिनमें आने वाले समय में 10 से 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है. इनमें प्रदीप फॉस्फेट, मोतीलाल ओसवाल फिन, स्किपर, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और पीरामल फार्मा लिमिटेड जैसी कंपनियां हैं.
मल्टीबैगर है पीरामल फार्मा
पीरामल फार्मा शेयर ने बीते एक साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. यह मल्टीबैगर शेयर 20 नवंबर 2023 को 119.45 रुपये का था. वहीं, 19 नवंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 250.80 रुपये थी. पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर ने 109.96 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.
पीरामल फार्मा के फंडामेंटल्स
पीरामल फार्मा लिमिटेड का मार्केट कैप 33,223 करोड़ रुपये है. इसका स्टॉक पीई 575 है और आरओसीई 5.49 फीसदी है. शेयर की बुक वैल्यू 59.6 रुपये है और आरओई 0.22 फीसदी है. पीरामल फार्मा के फेस वैल्यू की बात करें तो ये 10 रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 307.85 रुपये है और 52 वीक लो 114.45 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Holiday: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा मतदान, BSE-NSE में आज नहीं होगा कारोबार
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)