Multibagger IPO: शेयर मार्केट (Stock Market) में भले ही इस साल गिरावट हो रही हो, पर कुछ ऐसे स्टॉक पैदा हुए हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है. आज एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं. यह स्टॉक लिस्टिंग के बाद से ही रॉकेट बना हुआ है. सिर्फ 16 दिनों में इस स्टॉक ने 300 फीसदी से ज्यादा की रकम दिया है.  साथ ही इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट जारी है. 


कॉस्टयूम और ज्वेलरी रिटेल का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी PNGS Gargi Fashion के शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं. पिछले साल ही शेयर बाजार में यह कंपनी लिस्ट हुई थी. साल 2022 में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच इसका आईपीओ आया था और 20 दिसंबर 2022 को लिस्ट हुआ था. 


लगातार अपर सर्किट पर यह शेयर 


लिस्ट होने के बाद से यह शेयर ​तेजी से बढ़ा है. यह स्टॉक लगातार अपर सर्किट को छू रहा है. लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर 60 रुपये से भी कम के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इसमें पहले ही दिन निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला था. शुक्रवार, 6 जनवरी, 2023 को यह पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी के शेयर शुक्रवार को 2.30 बजे, 4.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 129.35 रुपये के प्राइस पर कारोबार कर रहा था. 


निवेशकों की हुइ बंपर कमाई 


इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. 20 दिसंबर को यह शेयर 30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. ऐसे में कोई 30 रुपये के इस शेयर को खरीदा होता तो उसे आज के समय में 300 से अधिक रिटर्न मिल चुका होता. अगर इस स्टॉक में किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो कैलकुलेशन के आधार पर उसके आज पास 4 लाख से अधिक की रकम होती. 


क्या करती है कारोबार 


कंपनी कास्टयूम और फैशन ज्वैलरी की खुदरा बिक्री करती है. यह कंपनी सिल्वर ज्वैलरी, पीतल के गहने और मूर्तियों का भी कारोबार करती है. कंपनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी का भी कारोबार करती है और अभी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73 फीसदी तक है. 


यह भी पढ़ें


Stock Market Closing: लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ शेयर बाजार हुआ बंद, 3 दिनों में सेंसेक्स 1400 और निफ्टी 380 अंक लुढ़का


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)