Multibagger Stock: शराब बनाने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों को बना दिया मालामाल! 20 साल में 1 लाख बना 1.42 करोड़
Multibagger Share: रेडिको खेतान लिमिटेड ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये के निवेश को 1.42 करोड़ रुपये में बदल दिया है. आइए जानते हैं इस शेयर के डिटेल्स.
Multibagger Shares: शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने को बेहद रिस्की माना जाता है, लेकिन आप आप सही जगह पर पैसे निवेश करते हैं तो यह आपको भविष्य में बहुत तगड़ा रिटर्न दे सकता है. आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न मिला है. इस तरह के शेयर्स को मल्टीबैगर शेयर कहते हैं.
रेडिको खेतान के शेयर (Radico Khaitan Share) भी एक मल्टीबैगर की कैटेगरी में आता है. यह शराब बनाने वाली कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को लंबे वक्त में तगड़ा रिटर्न दिया है. यह कंपनी 8PM व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोडका को बनाती है. पिछले 2 सालों की बात करें तो यह शेयर 7.62 रुपये से बढ़कर 1,087 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में इसने निवेशकों को 14,100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
आज हम आपको इस शेयर के हिस्ट्री के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को कब-कब और कितना रिटर्न दिया है.
रेडिको खेतान लिमिटेड की प्राइस हिस्ट्री
अगर पिछले एक महीने की बात करें तो रेडिको खेतान लिमिटेड में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में एक महीने में 8.7 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 37 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर्स के प्राइस 790 रुपये से बढ़कर 1087 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि शराब बनाने वाली इस कंपनी का शेयर्स में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल के मुकाबले यह शेय 1220 रुपये से घटकर 1087 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है.
निवेशकों को 20 साल में बना दिया मालामाल
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक महीना पहले 1 लाख रुपये निवेश किया है तो यह अब 1,08 लाख रुपये में बदल गया है. वहीं 6 महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 1.37 लाख रुपये में बदल गया है. वहीं पांच साल में 1 लाख रुपये 4 लाख रुपये में बदल गया है. वहीं 10 सालों में 1 लाख रुपये 7.5 लाख रुपये तक में बदल गया है. अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया है तो इस मल्टीबैगर शेयर ने इस अवधि में 1.42 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है. ऐसे में रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर्स में निवेशक करने वाले निवेशक अब करोड़पति बन चुके हैं.
रेडिको खेतान के डिटेल्स
रेडिको खेतान लिमिटेड का नाम देश में शराब बनाने वाली बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. पहले इस कंपनी का नाम नाम रामपुर डिस्टलरी था. इस कंपनी की आधारशिला साल 1943 में रखी गई थी और बाद इस कंपनी का नाम बदलकर डिको खेतान लिमिटेड रख दिया गया था. यह कंपनी कई व्हिस्की और वोदका के ब्रांड्स चलाती है. इसके मशहूर ब्रांड का नाम है Old Admiral Brandy, 8PM Whisky, Contessa XXX Rum है.
ये भी पढ़ें-
Egg Price Today: एक हफ्ते में दिल्ली में महंगा हुआ अंडा, जानें आज किन शहरों में कम हुआ प्राइस