Multibagger Stock List 2023: शेयर बाजार (Share Market) के इन्वेस्टर्स अक्सर मल्टीबैगर शेयरों की चर्चा करते रहते हैं. मल्टीबैगर उन शेयरों को कहा जाता है, जो अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कम से कम डबल बना दें. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने इन्वेस्टर्स की दौलत को दो या तीन गुणा नहीं बल्कि 2000 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. और तो और, अब इस शेयर के इन्वेस्टर्स को 100 फीसदी का बंपर डिविडेंड भी मिलने वाला है.


यह काम करती है कंपनी


यह कहानी है स्मॉल कैप कंपनी राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड (Rajratan Global Wire Ltd) की. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी महज 4,230 करोड़ रुपये है. कंपनी औद्योगिक इस्तेमाल वाले ड्रॉन स्टील वायर्स का उत्पादन करती है. खासकर ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले वायर्स में कंपनी को विशेषज्ञता हासिल है. यह बीड वायर के मामले में भारत की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरर और सप्लायर कंपनी है.


अभी इतना है शेयर का भाव


राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयर (Rajratan Global Wire Ltd Share Price) का भाव अभी 860 रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर बीएसई पर लगभग 2.50 फीसदी गिरकर 860 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह की बात करें तो इस दौरान राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयर का भाव करीब 11 फीसदी चढ़ा है.


पिछले एक साल में औसत प्रदर्शन


राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयरों के भाव में पिछले एक महीने के दौरान करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले छह महीने के दौरान यह करीब 6 फीसदी कमजोर हुआ है. यह साल भी इसके लिए कुछ खास नहीं रहा है और इस दौरान 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस तरह देखें तो शॉर्ट टर्म में इस शेयर ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.


2200 फीसदी से ज्यादा तेजी


पिछले एक साल में इस शेयर ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 3 साल के दौरान इसका रिटर्न तो हैरान करने वाला है. इस दौरान राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयरों के भाव में 2200 फीसदी से भी ज्यादा की जबरदस्त रैली आई है. करीब तीन साल पहले इसके एक शेयर का भाव 40 रुपये से भी कम था, जो अभी 860 रुपये हो चुका है.


हाई लेवल से इतना नीचे


हालांकि अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से बेहद नीचे ट्रेड कर रहा है. इसने 08 सितंबर 2022 को 1409 रुपये का हाई लेवल छुआ था. वहीं 17 जून 2022 को यह शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 539.40 रुपये पर रहा था. अभी यह शेयर फिर से चर्चा में है. कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 100 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: जुलाई में भी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, फिर तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार!