Rhetan TMT Share Price: साल 2022 में शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिला है. इसके बावजूद बाजार में कई ऐसी कंपनियों की लिस्टिंग हुई है जिन्होंने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है. आज हम ऐसे ही एक कंपनी की बात कर रहे हैं जो चंद महीनों पहले अपना आईपीओ लेकर आई और निवेशकों की तकदीर बदलकर रख दी. हम बात कर रहे हैं Rhetan TMT लिमिटेड  की जिसके शेयर ने निवेशकों को सितंबर के पहले हफ्ते के बाद से 800 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


निराशाजनक रही थी लिस्टिंग


Rhetan TMT का शेयर सोमवार 19 दिसंबर, 2022 को 455.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 2022 में ही Rhetan TMT का बीएसई एसएमई के तहत आईपीओ (BSE SME IPO) आया था. कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आवेदन के लिए खुला था. कंपनी ने 70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार से पैसे जुटाये थे. 5 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग पर निवेशक मायूस हो गए थे. लिस्टिंग पर शेयर अपने आईपीओ प्राइस के करीब ही लिस्ट हुआ था. पर बाद में तो शेयर नीचे जा फिसला. 13 सितंबर 2022 को शेयर ने 50 रुपये का लो बनाया था.


3 महीने में शेयर ने दिया 800 फीसदी का रिटर्न


लेकिन सितंबर महीने के खत्म होते ही Rhetan TMT के शेयर ने यूटर्न लिया और उसके बाद से शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 50.60 रुपये तक नीचे लुढ़कने के बाद 3 महीने से भी कम समय में शेयर 455 रुपये पर जा पहुंचा है. यानि 3 महीने में शेयर ने अपने निचले लेवल से निवेशकों को 800 फीसदी का रिटर्न दिया है. तो 70 रुपये के आईपीओ प्राइस से शेयर ने 551 फीसदी का बंपर रिटर्न निवेशकों को दिया है.  एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 968 करोड़ रुपये पर है. अगर किसी निवेशक ने 50.60 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये के Rhetan TMT के शेयर्स खरीदे होते तो आज वो बढ़कर 9 लाख रुपये हो गया होता. 


कंपनी के बेहतर नतीजे


Rhetan TMT 1984 में बनी थी और कंपनी टीएसटी बार और राउंड बार का मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी का प्लांट गुजरात में स्ठित है.  कंपनी के वित्तीय नतीजों पर गौर करें तो 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 52.13 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 13.44 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. लेकिन 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 67.03 लाख रुपये रहा था जिसपर 2.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


 


ये भी पढ़ें


Multibagger Stock: 2022 में इस Darling Stock ने सभी शेयरों को दी मात, 80 दिनों के भीतर दिया 7 गुना से ज्यादा रिटर्न!