Multibagger Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma) ने ईशान डायज एंड केमिकल्स के शेयर में निवेश क्या किया इस शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी Ishan Dyes के शेयर में तेजी बनी रही और करीब 13 फीसदी के उछाल के साथ 156.35 रुपये प्रति शेयर पर ये बंद हुआ है. हालांकि Ishan Dyes का शेयर दिन के ट्रेड में 166 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था.  


बाजार के जानकारों के मुताबिक Ishan Dyes में आई ये तेजी शंकर शर्मा द्वारा कंपनी के शेयर की खरीदारी करने के चलते आया है. बीएसई वेबसाइट के मुताबिक  Bulk Deal में शंकर शर्मा ने Ishan Dyes के सात लाख शेयर्स 121.71 रुपये के भाव पर खरीदे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि शंकर शर्मा ने कुल 8.52 करोड़ रुपये में ये सात शेयर्स खरीदें हैं. Ishan Dyes द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के बाद ये खबर सामने आई है. 


शंकर शर्मा द्वारा Ishan Dyes के शेयर्स खरीदे जाने के बाद बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले 15 दिनों में ये शेयर्स 180 से 200 रुपये के स्तरों को छू सकता है. आपको बता दें Ishan Dyes साल 2021 के मल्टाबैगर स्टॉक्स में से एक है. ये शेयर 53 रुपये के लेवल से 166 रुपये के स्तरों को छू चुका है यानि 200 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है. पिछले एक महीने में शेयर ने 100 रुपये से 166 रुपये तक जा पहुंचा है यानि निवेशकों को 65 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.


आपको बता दें  Ishan Dyes एक स्मॉल कैप स्टॉक है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 258 करोड़ रुपये है. जिसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 166 रुपये तो लोअर लेवल 46 रुपये है. इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 40 रुपये के करीब है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Post Office Monthly Income Scheme: ऐसी शानदार स्कीम जो दिलाए मंथली इंकम या पेंशन, दूर करेगी आर्थिक दिक्कतें


LPG Cylinder Expiry Date: आपका रसोई गैस सिलिंडर दुर्घटना से कितना सुरक्षित है, जानिए यहां