RVNL Offer For Sale: केंद्र सरकार ने रेलवे की मल्टीबैगर सब्सिडियरी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बाजार में बेचेगी. इस ऑफर फॉर सेल में सरकार 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. गैर-संस्थागत निवेशख गुरुवार को शेयर खरीदने के लिए बोली लगा सकेंगे. जबकि रिटेल निवेशक शुक्रवार 28 जुलाई को शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं. DIPAM ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इस ऑफर फॉर सेल में 119 रुपये शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है. 


वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (Department of Investment and Public Asset Management) के सचिव तूहिन कांता पांडे ने ट्वीट कर कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) गैर-रिटेल निवेशकों के लिए कल गुरुवार 27 जुलाई को खुलेगा. रिटेल निवेशक शुक्रवार 28 जुलाई को ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार 5.36 फीसदी हिस्सेदारी इस ऑफर फॉर सेल के जरिए विनिवेश करने जा रही है जिसमें 1.96 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe option) भी शामिल है. 






रेल विकास निगम लिमिटेड के इस ऑफर फॉल सेल के लिए सरकार ने 119 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया है जो कि बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 11.35 फीसदी डिस्काउंट प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है. 


रेल विकास निगम लिमिटेड के इस ऑफर फॉल सेल में 70,890,683 शेयर्स जो कि 3.40% हिस्सेदारी है वो बेचा जाएगा. इसके अलावा अलग से 40,866,394 इक्विटी शेयर्स जो कि 1.96% हिस्सेदारी है उसे अलग से बेचा जाएगा. कुल ऑफऱ का 0.5 फीसदी के बराबर शेयर्स कर्मचारियों को ऑफर किया जा सकता है. 5 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. सुबह 9.15 से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक अलग से स्टॉक एक्सचेंज पर खुले विंडो में ऑफर फॉर सेल में हिस्सा लिया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Meeting: टमाटर, चावल, अरहर दाल की महंगाई ने तोड़ी कमर, अब नहीं मिलेगी महंगी EMI से भी राहत!